scriptRAS Pre Result 2024: आरपीएससी ने RAS प्री-2024 का परिणाम किया जारी, 21,539 अभ्यर्थी देंगे सकेंगे मुख्य परीक्षा | RAS Pre Result 2024: RPSC has released result of RAS Pre-2024 | Patrika News
अजमेर

RAS Pre Result 2024: आरपीएससी ने RAS प्री-2024 का परिणाम किया जारी, 21,539 अभ्यर्थी देंगे सकेंगे मुख्य परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस प्री -2024 का रिजल्ट (RAS Pre Result 2024) जारी कर दिया गया है।

अजमेरFeb 20, 2025 / 08:02 pm

Lokendra Sainger

RPSC

RPSC

RPSC RAS Pre Result Announced: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस प्री -2024 रिजल्ट (RAS Pre Result 2024) आज जारी कर दिया गया है। आयोग ने परिणाम जारी करते हुए 21,539 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। मुख्य परीक्षा 17-18 जून को होना प्रस्तावित है।

3.75 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था। इस दौरान कुल 6,75,088 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से 3,75,665 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आज लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।

ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम?

अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम RPSC की आधिकारिक वेबसाइट RPSC RAS Pre Result Announced: पर जाकर देख सकते हैं।

-राजस्थान लोक सेवा आयोग की बेवसाइट rpsc.rajasthan.gov.in को खोलें।

-RPSC RAS Pre 2024 Result के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
-RPSC RAS रिजल्ट की PDF को डाउनलोड करें।

-जिसके बाद PDF में अपना रोल नंबर खोजें।

यह भी पढ़ें

SI भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार ने फैसले के लिए मांगा 4 माह का वक्त, हाईकोर्ट ने किया इनकार

Hindi News / Ajmer / RAS Pre Result 2024: आरपीएससी ने RAS प्री-2024 का परिणाम किया जारी, 21,539 अभ्यर्थी देंगे सकेंगे मुख्य परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो