प्रकरण में कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा ने ठेकेदार से क्वालिटी कंट्रोल और भुगतान के बिल, फोटोग्राफ पर हस्ताक्षर और उसे आयुक्त तक भेजने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में की। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आरोपी को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई।
बुलाया मेला मैदान में
ब्यूरो के उप अधीक्षक पारसमल ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता मीणा ने परिवादी को 2 लाख रुपए लेकर मेला मैदान पर बुलाया। मीणा ने चचेरे भाई परिषद में जमादार को भी मौके पर बुला लिया। मीणा ने परिवादी से रुपए लेकर चचेरे भाई को सौंप दिए। वहां मौजूद एसीबी की टीम ने कनिष्ठ अभियंता मीणा को दबोच लिया। उधर मौका पाते ही चचेरा भाई रिश्वत के दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया। ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा किया पर हाथ नहीं आया।
खंगाला घर और दफ्तर
ब्यूरो की निरीक्षक कल्पना की अगुवाई में टीम आरोपी को लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंची। यहां कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत अहम पत्रावलियां सीज की गईं। आरोपी के पुष्कर में अम्बेडकर कॉलोनी के निकट िस्थत आवास में अलमारियां व अन्य स्थानों पर जांच की गई। ब्यूरो आरोपी के बैंक खातों, लॉकर और सम्पत्ति की जांच में जुटी है।