जानकारी के अनुसार मृतका पूजा (35) पत्नी वीरेन्द्र जोशी बानसूर की रहने वाली थी। उसके एक 6 साल की बेटी है। पुलिस के अनुसार मृतका के पीहर पक्ष की ओर से मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है और न ही पोस्टमार्टम के दौरान कोई आया।
जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. पीसी सैनी ने बताया कि फांसी के कारण मृतका के गले पर दबाव पड़ा और दम घुटने से मौत होना सामने आया है। आत्महत्या से पहले किसी मादक पदार्थ के सेवन की जांच के लिए एसएफएल जांच के लिए ब्लड का सैंपल लिया है।
मृतका के पति ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह घर से निकला था। इसके बाद करीब साढ़े 4 बजे परिजनों से उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली। इसके बाद परिजन उसे फंदे से उतार कर निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतका पूजा ने बिजली के तारों को चौखट के बांधकर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गई। इसी चौखट पर वे बच्ची का झूला बांधते थे।
पार्लर में हुई थी जान-पहचान
मृतका शादी से पहले बानसूर में पार्लर चलाती थी। जबकि उसका पति एक फार्मेसी कंपनी में काम कर रहा था। वह पार्लर ने सेनेटरी नेपकिन सप्लाई करता था। इस दौरान उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान 5 साल साथ रहने के बाद उन्होंने साल 2011 में लव मैरिज की थी।