scriptसरिस्का क्षेत्र से निकलकर बाघ एसटी-25 कूचां होते हुए चिड़ी कुण्ड के जंगल में पहुंचा | Patrika News
अलवर

सरिस्का क्षेत्र से निकलकर बाघ एसटी-25 कूचां होते हुए चिड़ी कुण्ड के जंगल में पहुंचा

बाघ के संभवतया शीघ्र ही सरिस्का क्षेत्र में लौटने की संभावना बनी हुई हैं

अलवरMar 28, 2025 / 08:56 pm

Ramkaran Katariya

राजगढ़. सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र से निकलकर बाघ एसटी-25 कूचां होते हुए गोठ बांधेन बीट के जंगल में पहुंच गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी बसन्त कुमार डुमोलिया ने कहना है कि सरिस्का क्षेत्र से बाघ एसटी-25 कूचां गांव के जंगल में पहुंच गया।
इस पर तकनीशियन घनश्याम सैनी व अन्य वन कार्मिकों ने गुरुवार को उसके पगमार्क लिए। शुक्रवार को उक्त बाघ की लोकेशन तलाशते हुए सहायक वनपाल प्रेमराज मीना व ट्रैकर मोहनलाल मीना गोठ बांधेन बीट में पहुंचे। जहां बड़ा बड़ के रास्ते में चिड़ी कुण्ड के पास जंगल में बाघ एसटी-25 के पगमार्क मिले हैं। डुमोलिया ने बताया कि उक्त बाघ के संभवतया शीघ्र ही सरिस्का क्षेत्र में लौटने की संभावना बनी हुई हैं। बाघ एसटी-25 पर वन कर्मचारी निगरानी रखे हुए हैं।

Hindi News / Alwar / सरिस्का क्षेत्र से निकलकर बाघ एसटी-25 कूचां होते हुए चिड़ी कुण्ड के जंगल में पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो