scriptअलवर बंद: पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में व्यापारियों का बंद, कितना रहा असर? | Patrika News
अलवर

अलवर बंद: पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में व्यापारियों का बंद, कितना रहा असर?

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को अलवर जिला व्यापार संघ के आह्वान पर बंद का आयोजन किया गया। सुबह से ही अधिकतर बाजारों में दुकानें बंद रहीं, हालांकि कुछ स्थानों पर दुकानें खुली भी दिखाई दीं

अलवरApr 29, 2025 / 12:30 pm

Rajendra Banjara

मुख्य बाज़ार में पसरा सन्नाटा

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को अलवर जिला व्यापार संघ के आह्वान पर बंद का आयोजन किया गया। सुबह से ही अधिकतर बाजारों में दुकानें बंद रहीं, हालांकि कुछ स्थानों पर दुकानें खुली भी दिखाई दीं, जहां व्यापार संघ की टीमें पहुंचकर दुकानदारों से समझाइश करती नजर आईं।
dfsdfsdfsdfsd
दाउदपुर मुख्य बाजार रहा बंद
व्यापारियों की स्वेच्छा पर आधारित इस बंद में दाउदपुर मुख्य बाजार बंद रहा, जबकि थोक फल-सब्जी मंडी, अनाज मंडी एवं अग्रसेन चौराहे की सब्जी मंडी खुली रहीं। मंडी क्षेत्र में सामान्य व्यापारिक गतिविधि देखी गई, जिससे बंद का आंशिक असर दिखाई दिया।
dfsdfsdfsdf
थोक फल सब्जी मंडी खुली
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा के अनुसार यह बंद आतंकी घटना के खिलाफ व्यापारियों की एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना के विरोध में एक है और व्यापारी वर्ग भी इसमें पीछे नहीं है।
fsdfsdfsdfsd
घंटाघर मुख्य बाज़ार बंद करवाते व्यापारी
वहीं, संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बंद के औचित्य पर प्रश्न उठाया है। शादियों के सीजन को देखते हुए कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोलने का निर्णय लिया, जिससे बाजारों में गतिविधि देखी गई। कुल मिलाकर, अलवर बंद का प्रभाव और इसका असर मिला-जुला देखने को मिला।

Hindi News / Alwar / अलवर बंद: पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में व्यापारियों का बंद, कितना रहा असर?

ट्रेंडिंग वीडियो