scriptAlwar News: सड़क दुर्घ्रटना में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत  | Patrika News
अलवर

Alwar News: सड़क दुर्घ्रटना में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत 

जयपुर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर फतेह सिंह चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर हुआ, जब उनकी कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

अलवरFeb 18, 2025 / 02:49 pm

Rajendra Banjara

जयपुर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर फतेह सिंह चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर हुआ, जब उनकी कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, फतेह सिंह चौधरी अलवर जिले के मुंडावर स्थित माजरा गांव के रहने वाले थे। वह सुबह करीब 6 बजे अपने घर से कार द्वारा जयपुर ड्यूटी के लिए निकले थे।

12 फरवरी को घर आए थे

राजगढ़ थाना क्षेत्र के बावड़ी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अलवर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक फतेह सिंह 12 फरवरी को घर छुट्टी पर आए थे। पांच दिन की छुट्टी बिताने के बाद जब वह ड्यूटी पर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उनके निधन की खबर से परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

हाईवे पर सीमा से अधिक ऊंचे ब्रेकर

लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र राजगढ़ के अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर सीमा से अधिक ऊंचे ब्रेकर होने से भी आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। रिडकोर की ओर से अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर छमता से अधिक ऊंचे ब्रेकर बनाए गए है, जिससे कई दुर्घटनाएं अभी तक हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: पति ने 5 लाख रुपये लेकर अपनी ही पत्नी को बेचा

Hindi News / Alwar / Alwar News: सड़क दुर्घ्रटना में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत 

ट्रेंडिंग वीडियो