लेजर लाइट शो
यूआईटी ने एक पार्क जरूर बनाया है, लेकिन यह नाकाफी है। ऐसे में पर्यटकों के घूमने के लिए और एरिया विकसित किया जाएगा। पानी के फव्वारे, साउंड सिस्टम आदि यहां लगाए जा सकते हैं। लेजर लाइट शो का भी यहां काम होगा। इसी के साथ इसे वेटलैंड घोषित करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि वेटलैंड घोषित होने के बाद सिलीसेढ़ झील का और विकास होगा। अभी पानी सपोर्ट से कार्य पीपीपी मॉडल पर करवाने की तैयारी है।
बफर एरिया से दूर होटल बनेंगे
सिलीसेढ़ में पर्यटक आते हैं। ऐसे में उनके ठहरने के भी उचित इंतजाम की जरूरत है। इसी को देखते हुए यहां अच्छे होटल विकसित किए जाने की योजना है। सरिस्का के बफर एरिया को छोड़कर निजी खातेदारी वाली जगहों पर होटलों के विकास की तैयारी है। बफर एरिया में चल रहे एक दर्जन से अधिक होटलों पर अभी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। ऐसे में दूसरी जगह पर्यटकों के रुकने के इंतजाम किए जाएंगे।