scriptRajasthan: पानी मांगा तो ‘मंत्री’ ने छीना फोन, एक्सईएन ने धक्का मारा; पीडित बोला- ‘बस आवाज दर्ज करनी चाही’ | minister Sanjay sahrama snatched phone asked for water from Water Supply Minister Kanhaiya Lal Choudhary in alwar | Patrika News
अलवर

Rajasthan: पानी मांगा तो ‘मंत्री’ ने छीना फोन, एक्सईएन ने धक्का मारा; पीडित बोला- ‘बस आवाज दर्ज करनी चाही’

वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने पानी की पीड़ा बता रहे एक फरियादी का फोन छीनने की कोशिश की।

अलवरMay 03, 2025 / 10:26 pm

Lokendra Sainger

alwar news

मंत्री संजय शर्मा ने की फरियादी का फोन छीनने की कोशिश

Alwar News: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पानी की पीड़ा बता रहे एक फरियादी का पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने वीडियो बनाते समय मोबाइल पकड़ लिया। उसे छीनने की कोशिश की। इसका विरोध फरियादी ने दायर किया तो जलदाय विभाग के एक्सईएन संजय सिंह ने उन्हें धक्का मारा। इसको लेकर वहां पहुंचे लोगों में आक्रोश है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मिनी सचिवालय में पानी आपूर्ति की समीक्षा बैठक लेने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल पहुंचे थे। शनिवार की सुबह नौ बजे से ही शहर के अखैपुरा व किसना का कुआं की दर्जनों महिलाएं व कुछ पुरुष मंत्री को पीड़ा बताने पहुंचे थे। बैठक शुरू होने से पहले लोगों की मुलाकात मंत्री से नहीं हो पाई। कुछ अधिकारियों ने लोगों को समस्या समाधान का आश्वासन देकर भेजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। करीब चार घंटे तक लोग मिनी सचिवालय में ही मंत्री का इंतजार करते रहे। जैसे ही दोपहर में बैठक खत्म कर जलदाय मंत्री लौटे तो सीढि़यों के पास ही लोगों ने उन्हें पानी की समस्या बतानी शुरू कर दी।

मंत्री ने फरियादी का छीना फोन

एक फरियादी पानी की समस्या बताते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। उसी दौरान वन मंत्री संजय शर्मा ने फरियादी का मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन फरियादी ने मोबाइल नहीं दिया। इसका विरोध किया। जलदाय मंत्री वहां से निकल रहे थे। उसी दौरान विभागीय एक्सईएन ने फरियादी को धक्का मारा और फिर चलते बने।
इस मामले को लेकर पीड़ित युवक लोकेश बैरवा का कहना है कि ‘मैं सिर्फ पानी की दिक्कत बता रहा था, वीडियो बना रहा था। लेकिन मंत्री जी ने मेरा मोबाइल छीन लिया। मैंने तो बस अपनी आवाज़ दर्ज करनी चाही थी।’

जनता की आवाज सत्ता को चुभने लगी- जूली

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अगर जनता अपनी समस्या लेकर आए और उसका वीडियो बनाए तो इसमें गलत क्या है? मंत्री का मोबाइल छीनना शर्मनाक है। सवाल ये है कि क्या अब जनता की आवाज़ भी सत्ता को चुभने लगी है?

Hindi News / Alwar / Rajasthan: पानी मांगा तो ‘मंत्री’ ने छीना फोन, एक्सईएन ने धक्का मारा; पीडित बोला- ‘बस आवाज दर्ज करनी चाही’

ट्रेंडिंग वीडियो