scriptपीएम मोदी 22 मई को रेलवे स्टेशन का वर्चुअल करेंगे लोकार्पण, एडीआरएम ने तैयारियों का लिया जायजा | Patrika News
अलवर

पीएम मोदी 22 मई को रेलवे स्टेशन का वर्चुअल करेंगे लोकार्पण, एडीआरएम ने तैयारियों का लिया जायजा

राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ 10 लाख की लागत से हुए पुनर्विकास कार्य

अलवरMay 20, 2025 / 07:37 pm

Ramkaran Katariya

राजगढ़. अमृत भारत योजना के तहत राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर करीब 13 करोड़ 10 लाख की लागत से हुए पुनर्विकास कार्यों का अपर मण्डल रेल प्रबन्धक संजीव दीक्षित ने रेलवे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। पीएम मोदी 22 मई को रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन को देेखते हुए उन्होंने राजगढ़ रेलवे स्टेशन की तैयारियों का जायजा लिया।
एडीआरएम संजीव दीक्षित ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को वर्चुअली अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर हुए पुनर्विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत राजगढ रेलवे स्टेशन पर कई पुनर्विकास कार्य हुए हैं। यह जयपुर डिवीजन में आता है। राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13 करोड़ 9 लाख की लागत से कार्य किए गए। जिसमें यात्री सुविधाओं के कार्य शामिल हैं। बुकिंग ऑफिस, टिकट हॉल, प्रवेशद्वार, पोर्च सर्कुलेटिंग एरिया, टू व्हीलर, फोर व्हीलर, ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग, प्लेटफाॅर्म पर कोच की सही स्थिति जानने के लिए कोच इंडीकेशन बोर्ड का प्रावधान, उन्नत व बेहतर वेटिंग रूम की सुविधा, स्टेशन बिल्डिंग के आन्तरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा के साथ नया रूप प्रदान करना, दिव्यांगजन की सुविधा के लिए टॉयलेट्स और वाटर बूथ की सुविधा, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ है। उन्होंने राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुए सभी पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीसीएम कमल शर्मा, डिप्टी चीफ इंजीनियर पवन कुमार यादव, डीएन कीर्ति कौशिक, सीएमआई मोहन सिंह मीना, आईओडब्ल्यू तेजपाल मीना, पीआरआई राकेश कुमार, परिवहन निरीक्षक रामकेश मीना आदि अधिकारी मौजूद रहे।
मांगों के सौंपे ज्ञापनरेलमंत्री व वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव के नाम राजगढ़ नगरपालिका चेयरमैन सतीश दुहारिया के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, अशोक बजाज, सत्येन्द्र सैनी, पूर्व चेयरमैन गिर्राज मैदानी, राकेश साहू, सुखराम सैनी, तुलसी शर्मा, पार्षद गौरव कसेरा ने एडीआरएम संजीव दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मण्डोर एक्सप्रेस व इलाहाबाद एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के ठहराव, टहला रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण शीघ्र कराने की मांग कर चर्चा की। दूसरी ओर राजगढ़ विकास मंच अध्यक्ष एवं रेलवे सलाहकार समिति के अनिल कुमार गुप्ता ने राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ के विधायक मांगेलाल मीना काे पत्र सौंपकर मंडोर एवं प्रयागराज एक्सप्रेस का राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने, डीएमयू को दिल्ली से बांदीकुई तक चलाने, टहला फाटक नम्बर 140 पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने, राजगढ़ रेलवेे स्टेशन पर आरक्षण पीआरएस व यूटीएस अनारक्षित टिकट खिड़की के पृथक-पृथक काउण्टर खोलने की मांग को लेकर रेलमंत्री, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नाम डीआरएम को ज्ञापन सौंपे।

Hindi News / Alwar / पीएम मोदी 22 मई को रेलवे स्टेशन का वर्चुअल करेंगे लोकार्पण, एडीआरएम ने तैयारियों का लिया जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो