राजस्थान से बड़ी खबर, देर रात बीजेपी नेता और साथी को गोली मारी, दो गाड़ियों में आए थे हमलावर
Firing On BJP Leader In Neemrana: कल रात वे अपने साथी अक्षय के साथ पीजी सेंटर के बाहर ही खड़े थे। इस दौरान दो गाड़ियों में हमलावर आए और बिना कोई बातचीत किए ही फायरिंग कर दी।
Gun Shot In Neemrana: बहरोड़ जिले में स्थित नीमराणा कस्बे में देर रात बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता और उनके साथी को गोली मार दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की है। घायल लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों घायलों का नीमराणा में इलाज जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरदेव और उनके साथी पर देर रात हमला किया गया है। नरदेव को दो गोली लगने की सूचना है। उनके साथी को भी चोट लगी है। नरदेव बिचपुरी गांव में पीजी चलाते हैं। कल रात वे अपने साथी अक्षय के साथ पीजी सेंटर के बाहर ही खड़े थे। इस दौरान दो गाड़ियों में हमलावर आए और बिना कोई बातचीत किए ही फायरिंग कर दी।
मौके पर खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बताया कि नरदेव के सिर और हाथ पर गंभीर चोट लगी है। गनीमत रही कि एक भी गोली निशाने पर नहीं लगी। अक्षय भी चोटिल है। देर रात ही दोनों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल दोनों के बयान दर्ज किए जाने हैं। दोनों का कहना है कि वे हमलावरों को नहीं जानते हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से जांच पड़ताल की जा रही है।
Hindi News / Alwar / राजस्थान से बड़ी खबर, देर रात बीजेपी नेता और साथी को गोली मारी, दो गाड़ियों में आए थे हमलावर