डर था कि कोई मुझे जेल में न डाल दे
जनता की आवाज उठाते हुए मैंने कई प्रदर्शन किए थे। जन्मपत्री में कुछ ऐसे ही योग बन रहे थे। ऐसे में डर था कि कोई मुझे जेल में न डाल दे। इस वजह से जेल में भोजन किया था। मैं बाहर रहकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं।–दौलत मीणा, बस्सी से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी (वर्ष 2019)
संकट टालने के लिए इस तरह के उपाय
कई लोगों की हस्तरेखा देखने पर उनके जेल जाने के योग नजर आते हैं। उनको इस बारे में बताया जाता है तो वह सलाह मांगते हैं। संकट टालने के लिए इस तरह के उपाय करने पर लाभ मिलता है। नेता से लेकर आमजन तक यहां आए हैं और उनके जेल जाने का योग बनने पर सलाह दी है।– पंडित गोपाल व्यास, ज्योतिषी, कारोई, भीलवाड़ा
लगवाते हैं सिफारिश
जेल परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाता है। कोई व्यक्ति यदि जेल के भोजन की डिमांड करता है तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाकर उसे सहानुभूति के नाते भोजन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस तरह के मामले जयपुर सेंट्रल जेल में ज्यादा आते हैं।–शिवेंद्र शर्मा, जेल अधीक्षक, अलवर सेंट्रल जेल