अकबरपुर बगीचे वाले हनुमान मंदिर के लिए 12 को निकलेगी 15वीं शोभायात्रा
हनुमान सेवा मंडल की ओर से 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे केडलगंज से अकबरपुर स्थित बगीची वाले हनुमान मंदिर के लिए 15वीं शोभायात्रा रवाना होगी।


प्रेसवार्ता में शोभायात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते मण्डल पदाधिकारी
हनुमान सेवा मंडल की ओर से 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे केडलगंज से अकबरपुर स्थित बगीची वाले हनुमान मंदिर के लिए 15वीं शोभायात्रा रवाना होगी। सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संयोजक राजकुमार गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में 551 ध्वज वाहक, 11 झाकियां,बैंड, डीजे, रोहतक की बीन पार्टी, नासिक ढोल, मथुरा से कालीमाता का प्राचीन अखाड़ा स्वामीघाट, ताशा पार्टी, अगोरी नृत्य, रंगीन इलेक्ट्रिक आतिशबाजी शामिल होगी।
इसके अलावा पदयात्रियों का 50 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इस बार शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान तथा भगवान शिव की जीवंत झांकी भी शामिल होगी। शोभायात्रा को वन मंत्री संजय शर्मा और त्रिपोलिया मंदिर महंत पण्डित जितेंद्र खेड़ापति पूजा-अर्चना के बाद ध्वज लहराकर रवाना करेंगे।
शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा दोपहर बाद अकबरपुर मन्दिर पहुँचेगी, जहां भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान अमित गोयल, हरमीत सिंह मेहंदीरत्ता, एडवोकेट मुकेश बावलिया, नीलेश धारवाल, वीरेंद्र मोदी, राकेश अरोड़ा, राकेश शर्मा, मनीष सोमवंशी सहित मण्डल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
108 रामायण पाठ का होगा समापन
शोभायात्रा संयोजक राजकुमार गोयल ने बताया कि हनुमान सेवा मंडल अकबरपुर के सभी हनुमान भक्तों के सहयोग से यह शोभायात्रा तथा मंदिर परिसर में भंडारा विगत 15 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस बार सातवें वर्ष नियमित रूप से 24 दिसंबर से 108 अखंड रामायण पाठ के आयोजन किया जा रहे हैं। जिसका समापन हनुमान जयंती पर विधि विधान के साथ होगा।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: एलिवेटेड रोड का रूट बदलने के विरोध में थानागाजी कस्बा बन्द, बैठक हुई
Hindi News / Alwar / अकबरपुर बगीचे वाले हनुमान मंदिर के लिए 12 को निकलेगी 15वीं शोभायात्रा