8 करोड़ तक का आ सकता है खर्च
इसी को देखते हुए सीएंडडी प्लांट के लिए फर्म का चयन हुआ। बताते हैं कि प्लांट संचालन में 5 से लेकर 8 करोड़ तक का खर्च आ सकता है। संसाधन व मशीनें खरीदी जाएंगी। इसके साथ ही नगर निगम ठोस कचरा एकत्रीकरण के लिए जगह तलाश रहा है, जहां यह मलबा एकत्रित होगा और वहीं से नियमित प्लांट तक पहुंचाया जाएगा।ठगों को मोबाइल सिम सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी अरेस्ट, 385 सिम बरामद
जल्द शुरू होगा काम
सीएंडडी प्लांट के संचालन के लिए फर्म से कहा गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। कोशिश है कि दो माह में ही पूरा काम हो जाए।-जीतेंद्र सिंह नरूका, आयुक्त, नगर निगम