scriptBig fraud: रुपए को डॉलर में बदलने का झांसा देकर 140 लोगों को लगाई 11 करोड़ की चपत, दर्ज हुई एफआईआर | Big fraud: 140 people were duped of Rs 11 crore | Patrika News
अंबिकापुर

Big fraud: रुपए को डॉलर में बदलने का झांसा देकर 140 लोगों को लगाई 11 करोड़ की चपत, दर्ज हुई एफआईआर

Big fraud: कम समय में अधिक लाभांश का झांसा देकर एमडीआर कंपनी द्वारा की गई ठगी, शुरुआती दिनों में दिया गया था लाभ का हिस्सा

अंबिकापुरFeb 05, 2025 / 09:25 pm

rampravesh vishwakarma

Big fraud: रुपए को डॉलर में बदलने का झांसा देकर 140 लोगों को लगाई 11 करोड़ की चपत, दर्ज हुई एफआईआर
अंबिकापुर. कम समय में रुपए दोगुना करने का झांसा (Big fraud) देकर एमडीआर नामक चिटफंड कंपनी द्वारा सरगुजा जिले के 140 निवेशकों से 11 करोड़ रुपए ठग लिए। रुपए लेकर कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी फरार हो गए। ठगी का पता चलने पर निवेशकों ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
एमडीआर नामक कंपनी की वेबसाइट में आकर्षक स्कीम (Big fraud) देखकर निवेशक आकर्षित हुए थे। कंपनी द्वारा वेबसाइट के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर निवेश पर ज्यादा लाभ का झांसा दिया जाता था। कंपनी द्वारा निवेशकों की आनलाइन प्लेटफॉर्म पर बैठक लेकर निवेश पर लाभ को समझा दिया जाता था।
रुपये को डॉलर में परिवर्तित कर 100 से लेकर 499 डॉलर तक जमा करने पर कम अवधि में ही 10 से 14 प्रतिशत के लाभांश का झांसा दिया गया था। झांसे (Big fraud) में आकर निवेशकों ने रुपए जमा किए थे। शुरूआती समय में कंपनी द्वारा लाभ भी दिया गया था। इसे निवेशकों की संख्या बढ़ती गई।
बाद में कंपनी से जुड़े सैय्यद इसफाक अंसारी और शाहिद इसाक ने रकम देना बंद कर दिया। बातचीत भी लगभग बंद होने लगी। कुछ लोग चंडीगढ़ स्थित कार्यालय गए तो चेक दिया गया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया।
यह भी पढ़ें

CG crime news: थाने में भाई ने कहा- जेल प्रहरी अक्सर मेरी बहन से करता है छेड़छाड़, हत्या की देता है धमकी

Big fraud: थाने में दर्ज कराई शिकायत

अंबिकापुर के गंगापुर निवासी गिरीश उपाध्याय ने इस पूरे मामले की शिकायत (Big fraud) गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने लगभग 140 निवेशकों से 11 करोड़ से अधिक की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांधीनगर पुलिस ने कंपनी के सैयद इस्फाक बुखारी व शाहिद इसाक निवासी चंडीगढ़ के खिलाफ धारा 120 बी, 420 व 467 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Big fraud: रुपए को डॉलर में बदलने का झांसा देकर 140 लोगों को लगाई 11 करोड़ की चपत, दर्ज हुई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो