CG election 2025: Video: कांग्रेस ने जारी किया जन घोषणा पत्र, महंत के बयान टीएस बोले- ये उनका निजी बयान है, पार्टी का नहीं
CG election 2025: नगरीय निकाय चुनाव के लिए सरगुजा कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी सीएम की मौजूदगी में जारी किया घोषणा पत्र, टीएस बोले- कांग्रेस की घोषणाओं को चुन-चुनकर भाजपा अपने घोषणा पत्र में करती है शामिल
अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजीव भवन में बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया। इसका नाम जन घोषणा पत्र (CG election 2025) रखा गया है। इस अवसर पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के संदर्भ में कांग्रेस ने एक सामान्य घोषणा पत्र जारी किया है। पीसीसी की घोषणा पत्र समिति द्वारा संकलित कर जारी किया गया है। इसी प्रकार नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी एक घोषणा पत्र आ सकता है। वहीं वार्डों के लिए भी एक अलग घोषणा पत्र होगा।
घोषणा पत्र जारी करने के बाद टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा की। विस नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा उनके नेतृत्व में चुनाव लडऩे (CG election 2025) के सवाल पर कहा कि ये उनकी निजी मंशा थी। पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है। जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि कांग्रेस में यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेता है कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
कांग्रेस में आमतौर पर ज्वाइंट लीडरशिप में चुनाव लड़ा जाता है। किसी का चेहरा सामने नहीं रखा जाता है। प्रदेश स्तर पर पीसीसी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में चुनाव लड़ा (CG election 2025) जाता है। फिलहाल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज व नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत हैं। मुझे बड़ा भाई मानकर उस संदर्भ उन्होंने ऐसा कहा होगा।
कांग्रेस की योजनाओं को चुन-चुनकर भाजपा करती है घोषणा
टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र के अलावा कई राज्यों में भाजपा सत्ताधीन है। इस वजह से कांग्रेस जिन-जिन योजनाओं की घोषणा करती है, उनमें से चुन-चुन कर भाजपा अब उनको अपनाने (CG election 2025) लगी है। कांग्रेस को देश में जनता से समर्थन हासिल हो रहा है, बहुमत अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
राहुल गांधी ने कहा था कि देश के हर परिवार को न्यूनतम आय होनी चाहिए। इस पर अमल करते हुए उन्होंने 2019 के घोषणा पत्र में 72 हजार रुपए देने की बात कही थी।
इसी प्रकार 2024 के चुनाव में प्रियंका गांधी ने 5 गारंटी की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने 1 लाख रुपए देने की बात कही थी। ऐसी कई योजनाओं को भाजपा (CG election 2025) अपने घोषणा पत्र में शामिल किया और सत्ता में होने के कारण अपना लिया।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा दुष्प्रचार कर रही है कि यदि कांग्रेस सत्ता (CG election 2025) में आ गई तो उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बंद हो जाएंगीं। महतारी वंदन योजना के संदर्भ में भी यही कहा जा रहा है। जो जागरुक हैं वे जानते हैं कि ये सब सरकार की योजनाएं हैं, जो बंद नहीं होंगीं। जिस प्रकार राशन बंद नहीं हुआ उसी प्रकार सभी योजनाएं चलती रहेंगीं।
Hindi News / Ambikapur / CG election 2025: Video: कांग्रेस ने जारी किया जन घोषणा पत्र, महंत के बयान टीएस बोले- ये उनका निजी बयान है, पार्टी का नहीं