अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अंबिकापुर (Charan Das Mahant statement) में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम एक नहीं थे, इस वजह से चुनाव हारे, अब एक हैं और अगले चुनाव में हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। चरणदास महंत के बयान के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम भी मौजूद थे।
अंबिकापुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा अपने-अपने पक्ष में जनता को करने जुटी हुई है। भाजपा की ओर से जहां मंत्री, विधायक प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं, वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत (Charan Das Mahant statement) मेयर चुनाव को लेकर अंबिकापुर के घड़ी चौक पर कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा में शामिल हुए। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव टीएस सिंह देव के नेतृत्व में लडऩे की बात कही है।
Charan Das Mahant statement: चरणदास ने कही ये बातें
चरण दास महंत (Charan Das Mahant statement) ने कहा कि हमेशा जो कुछ भी हुआ है, सरगुजा व बस्तर के नेतृत्व में हुआ है। आगामी चुनाव हम टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेंगे। हम सब साथ रहेंगे। टीएस सिंहदेव को सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
बाबा सीएम भी रहेंगे। इनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे भी और कांग्रेस की सरकार भी बनाएंगे। मतभेद के सवाल पर कहा कि पिछली बार हम एक नहीं थे, लेकिन इस बार एक हैं।
Hindi News / Ambikapur / Charan Das Mahant statement: Video: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, कहा- टीएस सिंह देव के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव