scriptCG Election 2025: विधायक की पुत्री को नहीं मिला भाजपा का समर्थन, निर्दलीय भर दिया नामांकन | MLA's daughter did not get BJP's support | Patrika News
अंबिकापुर

CG Election 2025: विधायक की पुत्री को नहीं मिला भाजपा का समर्थन, निर्दलीय भर दिया नामांकन

CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था। सूरजपुर जिले में जिला पंचायत के लिये भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों ने शक्ति प्रदर्शन कर समर्थित उम्मीदवारों का नामंकन दाखिल कराया।

अंबिकापुरFeb 04, 2025 / 05:28 pm

Love Sonkar

CG Election 2025: विधायक की पुत्री को नहीं मिला भाजपा का समर्थन, निर्दलीय भर दिया नामांकन
CG Election 2025: सूरजपुर जिला पंचायत के सदस्यों के लिए निर्वाचन में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। बीजेपी की फायर ब्रांड महिला नेत्री, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व वर्तमान में सोनहत विधायक रेणुका सिंह की बेटी को ही जिला पंचायत सदस्य के लिए संबंधित क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र लेने के बाद भी भाजपा से समर्थन नहीं मिल पाया तो उन्होंने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया। अब इस कदम की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल, तो कांग्रेस में दिखाई दे रही दरार

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था। सूरजपुर जिले में जिला पंचायत के लिये भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों ने शक्ति प्रदर्शन कर समर्थित उम्मीदवारों का नामंकन दाखिल कराया। जिला पंचायत के 15 सदस्यों हेतु करीब 136 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिला पंचायत के सदस्य पद पर इस बार बड़े नाम शामिल हैं। इनमें पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशिकला पैकरा, भाजपा नेत्री शांति सिंह, पुष्पा सिंह, अनूप सिन्हा, कांग्रेस से अखिलेश प्रताप सिंह आदि के चुनाव लड़ने से मुकाबला काफी रोचक होगा।
इन सबके बीच सबसे अधिक राजनीतिक चर्चा भाजपा से सोनहत विधायक रेणुका सिंह की पुत्री मोनिका सिंह की हो रही है, जिन्होंने भाजपा से समर्थन नहीं मिलने के बाद अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन करते हुए रामानुजनगर क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे रामानुजनगर क्षेत्र में भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इस क्षेत्र में भाजपा की बढ़ेंगी मुश्किलें

मोनिका सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किए जाने से रामानुजनगर के संबंधित क्षेत्र में भाजपा की मुश्किलें बढ़ेंगी। अगर मोनिका सिंह की नाम वापसी नहीं हुई तो वह बागी उम्मीदवार के रूप में मैदान में होंगी तथा उनका मुकाबला भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों से होगा। हालांकि मोनिका का निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहना है कि यह पार्टी से बगावत जैसी कोई बात नहीं है और मैं चुनाव जरूर लडु़ंगी।

Hindi News / Ambikapur / CG Election 2025: विधायक की पुत्री को नहीं मिला भाजपा का समर्थन, निर्दलीय भर दिया नामांकन

ट्रेंडिंग वीडियो