scriptCommits suicide: नर्सिंग छात्रा की किराए के मकान में फांसी पर लटकती मिली लाश, कॉल रिसीव नहीं किया तब चला पता | Commits suicide: Nursing student's body found hanging | Patrika News
अंबिकापुर

Commits suicide: नर्सिंग छात्रा की किराए के मकान में फांसी पर लटकती मिली लाश, कॉल रिसीव नहीं किया तब चला पता

Commits suicide: शहर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी छात्रा, किस वजह से उसने ये घातक कदम उठाया, इसका नहीं चल सका है पता

अंबिकापुरFeb 03, 2025 / 08:29 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide: नर्सिंग छात्रा की किराए के मकान में फांसी पर लटकती मिली लाश, कॉल रिसीव नहीं किया तब चला पता
अंबिकापुर। बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने रविवार को शहर के मिशन चौक स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का पता तब चला जब उसने परिजनों का फोन रिसीव नहीं किया। परिचितों ने जब कमरे में जाकर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे (Commits suicide) से लटक रहा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया। छात्रा ने किस वजह से ये कदम उठाया, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लवईडीह निवासी प्रियंका कुजूर पिता किशोर कुजूर 22 वर्ष बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी। वह अंबिकापुर के केदारपुर मिशन चौक के पास कुशवाहा गली में किराए के मकान में रह रही थी। रविवार को जब छात्रा (Commits suicide) के परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया।
उसने कॉल बैक भी नहीं किया। कई बार फोन लगाने के बाद भी जब प्रियंका से बात नहीं हो पाई तो परिजनों ने परिचितों से उसके किराए के कमरे में जाकर देखने को कहा।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh car accident: एक साथ उठी मां-बेटे और पोते की अर्थी, नजारा देख नम हुईं आंखें, महाकुंभ जाते 7 लोगों की हुई थी मौत

Commits suicide: दरवाजा था बंद, फांसी पर लटकी थी लाश

परिचित जब छात्रा के कमरे के पास पहुंच तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने खिडक़ी से झांककर देखा तो छात्रा का शव फांसी (Commits suicide) पर लटका हुआ था। फिर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। छात्रा ने किस कारण से आत्महत्या (Commits suicide) की, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: नर्सिंग छात्रा की किराए के मकान में फांसी पर लटकती मिली लाश, कॉल रिसीव नहीं किया तब चला पता

ट्रेंडिंग वीडियो