scriptCommits suicide: पिता ने बेटी को लगाई डांट, कहा- 10वीं बोर्ड की परीक्षा सिर पर है, पढ़ाई कर लो, तो लगा ली फांसी | Commits suicide: 10th girl student commits suicide | Patrika News
अंबिकापुर

Commits suicide: पिता ने बेटी को लगाई डांट, कहा- 10वीं बोर्ड की परीक्षा सिर पर है, पढ़ाई कर लो, तो लगा ली फांसी

Commits suicide: पिता का फटकार लगाना छात्रा को इतना नागवार गुजरा कि उठा लिया घातक कदम, राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवतपुर की घटना

अंबिकापुरFeb 09, 2025 / 09:16 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवतपुर में 10वीं की छात्रा ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली। बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण पिता ने पढ़ाई करने के लिए शनिवार को फटकार लगाई थी। इससे क्षुब्ध होकर छात्रा रात में यह कदम उठा लिया। छात्रा को अंबिकापुर के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवतपुर निवासी रोशनी सोनी पिता तुलसी सोनी 14 वर्ष धंधापुर में कक्षा १०वीं की छात्रा थी। मार्च महीने में 10वीं बोर्ड की परीक्षा (Commits suicide) होनी है।
परीक्षा की तिथि नजदीक होने के बावजूद छात्रा पढ़ाई नहीं कर रही थी। शनिवार की शाम को पढ़ाई करने के लिए पिता ने डांटा था। इससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने रात करीब 8 बजे अपने घर में ही फांसी (Commits suicide) लगा ली।
यह भी पढ़ें

Sexual harassment: लैंगिक उत्पीडऩ के मामले में कलेक्टर ने प्राचार्य को किया सस्पेंड, शिक्षिका का भी ट्रांसफर

Commits suicide: डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

जब परिजन ने रोशनी इस हाल में देखा तो तत्काल उसे फंदे (Commits suicide) से उतारकर इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल लाए। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: पिता ने बेटी को लगाई डांट, कहा- 10वीं बोर्ड की परीक्षा सिर पर है, पढ़ाई कर लो, तो लगा ली फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो