scriptCongress district president: सरगुजा में बालकृष्ण पाठक दूसरी बार तो बलरामपुर में केपी सिंह देव बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष | Congress district president: Balkrishna Pathak became Congress district president for the second time in Surguja and KP Singh Dev in Balrampur | Patrika News
अंबिकापुर

Congress district president: सरगुजा में बालकृष्ण पाठक दूसरी बार तो बलरामपुर में केपी सिंह देव बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष

Congress district president: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में की गई नए जिलाध्यक्षों की घोषणा, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने जारी किया आदेश

अंबिकापुरMar 22, 2025 / 06:10 pm

rampravesh vishwakarma

Congress district president: सरगुजा में बालकृष्ण पाठक दूसरी बार तो बलरामपुर में केपी सिंह देव बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष

Balkrishna Pathak and Krishn Pratap Singh Deo

अंबिकापुर. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के 11 जिलाध्यक्षों (Congress district president) को बदल दिया गया है। इनमें सरगुजा व बलरामपुर के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। सरगुजा में बालकृष्ण पाठक को दूसरी बार जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है, जबकि बलरामपुर जिले में वरिष्ठ नेता केपी सिंह देव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मिली मंजूरी के बाद एआईसीसी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि अंबिकापुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालकृष्ण पाठक सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। पूर्व में वे वर्ष 2016 से 2019 तक सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी (Congress district president) के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरगुजा की तीनों विधानसभा क्षेत्र में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी।
Congress district president: सरगुजा में बालकृष्ण पाठक दूसरी बार तो बलरामपुर में केपी सिंह देव बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष
Surguja District president Balkrishna Pathak
कांग्रेस की पिछली सरकार में वे औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए थे। उनकी नियुक्ति से पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। इसके पूर्व (Congress district president) राकेश गुप्ता सरगुजा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष थे।
यह भी पढ़ें

Railway news: अंबिकापुर को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोडऩे की मांग, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सरगुजा सांसद

Congress district president: बलरामपुर में केपी सिंह देव को कमान

इधर शंकरगढ़ निवासी कृष्ण प्रताप सिंह देव (केपी सिंह देव) उर्फ नान बाबा को बलरामपुर जिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष (Congress district president) बनाया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल हैं। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। कृष्ण प्रताप सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।
Congress district president: सरगुजा में बालकृष्ण पाठक दूसरी बार तो बलरामपुर में केपी सिंह देव बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष
Krishn Pratap Singh Deo
वे लंबे समय तक शंकरगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष समेत प्रदेश में भी मुख्य पदों पर आसीन रह चुके है। केपी सिंह देव को जिलाध्यक्ष (Congress district president) बनाए जाने पर शंकरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पैंकरा ने कहा है कि इससे संगठन को जिले में मजबूती मिलेगी।

Hindi News / Ambikapur / Congress district president: सरगुजा में बालकृष्ण पाठक दूसरी बार तो बलरामपुर में केपी सिंह देव बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो