scriptFake birth certificate: च्वाइस सेंटरों से फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर बनाए जा रहे हैं जन्म प्रमाण पत्र, दर्ज हुई एफआईआर | Fake birth certificate: Birth certificates are being made by using fake digital signatures | Patrika News
अंबिकापुर

Fake birth certificate: च्वाइस सेंटरों से फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर बनाए जा रहे हैं जन्म प्रमाण पत्र, दर्ज हुई एफआईआर

Fake birth certificate: सरगुजा जिले में संचालित ऑनलाइन च्वाइस सेंटरों से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला आया था सामने, कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिए थे जांच के निर्देश

अंबिकापुरMar 22, 2025 / 05:27 pm

rampravesh vishwakarma

Fake birth certificate: च्वाइस सेंटरों से फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर बनाए जा रहे हैं जन्म प्रमाण पत्र, दर्ज हुई एफआईआर

Demo pic

अंबिकापुर. सरगुजा जिले में कुछ दिन पूर्व फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र (Fake birth certificate) बनाए जाने का मामला सामने आया था। उक्त जन्म प्रमाण पत्र में सिविल सर्जन का फर्जी डिजिटल साइन का भी उपयोग किया गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाल के कुछ दिनों के अंदर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र (Fake birth certificate) के कुल 7 मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी जन्म प्रमाण पत्रों में सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी का फर्जी डिजिटल साइन का भी उपयोग किया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि 1962 में जन्म लिए व्यक्ति का भी ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
इसमें भी सिविल सर्जन के फर्जी डिजिटल साइन (Fake birth certificate) का उपयोग किया गया है। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुकनडांड निवासी कामेश्वर राजवाड़े जो की पीएचई विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत है। वह 27 फरवरी को अपना आधार कार्ड में जन्म तिथि सुधरवाने लोक सेवा केन्द्र अंबिकापुर पहुंचा।
आधार कार्ड सुधरवाने के लिए वह अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र भी लाया था, जो ऑनलाइन जारी किया गया था। आधार कार्ड सुधारने के लिए जब उसका जन्म प्रमाण पत्र लिंक किया गया तो फर्जी पाया गया।
ई-जिला प्रबंधक ने कामेश्वर राजवाड़े से जन्म प्रमाण पत्र (Fake birth certificate) के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि लखनपुर में एक व्यक्ति के माध्यम से बनवाया है। उक्त फर्जी जन्म प्रमाण पत्र 1962 के तिथि में जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें

Big fraud: बर्तन-जेवर चमकाने पहुंचा था शख्स, महिला ने दे दी सोने की चेन तो 5 मिनट में लग गई ढाई लाख की चपत

Fake birth certificate: पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच के निर्देश देते हुए एफआईआर दर्ज कराने कहा था। सीएमएचओ के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ. संटू बाघ ने अज्ञात च्वाइस सेंटरों के खिलाफ मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले (Fake birth certificate) की विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Railway news: अंबिकापुर को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोडऩे की मांग, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सरगुजा सांसद

इन्होंने बनवाया है फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

नाम जन्म तिथि जारी ऑनलाइन प्रमाण पत्र
प्रीति पैकरा 8 अगस्त 2006 15 फरवरी 2025
मनीष सिंह 15 जून 2006 15 नवंबर 2024
उर्मिला 25 जुलाई 1970 29 फरवरी 2024
अहमद खान 12 जनवरी 1984 3 जनवरी 2025
रेश्मा पैकरा 17 मार्च 2006 20 जनवरी 2025
करीना पैकरा 11 जनवरी 2011 5 फरवरी 2025
कामेश्वर राजवाड़े 1 मई 1962 16 जनवरी 2025

Hindi News / Ambikapur / Fake birth certificate: च्वाइस सेंटरों से फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर बनाए जा रहे हैं जन्म प्रमाण पत्र, दर्ज हुई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो