scriptOnline betting: विन बज और स्काई एक्सचेंज से क्रिकेट में खेलाने वाले 5 और गिरफ्तार, मुख्य बुकी पहले ही भेजा जा चुका है जेल | Online betting: 5 more arrested for betting on cricket | Patrika News
अंबिकापुर

Online betting: विन बज और स्काई एक्सचेंज से क्रिकेट में खेलाने वाले 5 और गिरफ्तार, मुख्य बुकी पहले ही भेजा जा चुका है जेल

Online betting: पुलिस ने शहर के जय स्तंभ चौक निवासी मुख्य सटोरिया समेत 5 को किया था गिरफ्तार, सट्टे के कारोबार से जुड़े 5 और आरोपी पकड़े गए

अंबिकापुरFeb 04, 2025 / 08:27 pm

rampravesh vishwakarma

Online betting: विन बज और स्काई एक्सचेंज से क्रिकेट में खेलाने वाले 5 और गिरफ्तार, मुख्य बुकी पहले ही भेजा जा चुका है जेल

Online betting accused arrested

अंबिकापुर. क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा (Online betting) खेलाने वाले 5 और आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी 20 दिन पूर्व पूर्व गिरफ्तार मुख्य बुकी सुधीर गुप्ता व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अवैध सट्टा खेलाने का काम कर रहे थे। सभी आरोपी विन बज और स्काई एक्सचेंज प्लेटफार्म पर सट्टा खेला रहे थे। पुलिस को अब तक आरोपियों द्वारा बैंक खातों से 40 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किए जाने के पुख्ता सबूत मिले हैं। वहीं अन्य खातों की जांच की जा रही है।
शहर के जय स्तंभ चौक निवासी बुकी सुधीर गुप्ता अपने घर में ऑफिस बनाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा (Online betting) खेलवाने का काम कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 13 जनवरी को छापा मार कार्रवाई की थी।
इस दौरान पुलिस ने राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल सोनी, सुधीर गुप्ता, अर्जुन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने इसी प्रकरण (Online betting) में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खलाने के मामले में सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाए गये ग्रुप से जुड़े सदस्य अमन करारिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में उसने अपने पिता के नाम से सिम लेकर चलाना तथा सुधीर गुप्ता व सोम गुप्ता को एक फेक सिम देने की बात स्वीकार की। उक्त सिम से सोम गुप्ता व्हाट्सअप ग्रुप का एडमिन बनकर सट्टे का कारोबार संचालित कर रहा था।
यह भी पढ़ें

CG election 2025: महिलाओं के हाथ में बागडोर: CG का ऐसा पंचायत जहां आजादी के बाद से सरपंच-पंच चुनने नहीं हुई वोटिंग, इस बार सभी महिलाएं

Online betting: ये 5 अरोपी गिरफ्तार

सोम गुप्ता ने पुलिस को बताया कि सुधीर गुप्ता के कहने पर सौरभ यादव, साहिल गुप्ता व अमन करारिया ऑनलाइन सट्टा खेलाने (Online betting) का काम कर रहे थे।
मामले में पुलिस ने आरोपी सौरभ यादव उर्फ भोलु पिता संतोष यादव 20 साल निवासी नमनाकला पंचदेव मंदिर अंबिकापुर, साहिल गुप्ता पिता संजीव गुप्ता 21 साल निवासी देवीगंज रोड महाराजा गली, अमन करारिया पिता किशोर करारिया उम्र 26 साल निवासी नमनाकला,
सोम गुप्ता उर्फ लालु पिता अनिल गुप्ता 26 साल निवासी देवीगंज रोड व सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोंदिया दर्रीपारा निवासी अम्मी गिरी पिता सुदामा गिरी 23 साल को गिरफ्तार (Online betting) किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

Charan Das Mahant statement: Video: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, कहा- टीएस सिंह देव के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव

40 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन

मामले (Online betting) में पुलिस अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर चुकी है। आरोपियों के बैंक खातों से अब तक 40 करोड़ रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जाना पाया गया है। वहीं अन्य बैंक खातों की जांच की जा रही है।
सभी आरोपी सुसंगठित तौर पर कई व्हाट्सअप समूह बनाकर, फर्जी सिम, फर्जी खातों, हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विन बज और स्काई एक्सचेंज प्लेटफार्म से सट्टा खेला रहे थे।

Hindi News / Ambikapur / Online betting: विन बज और स्काई एक्सचेंज से क्रिकेट में खेलाने वाले 5 और गिरफ्तार, मुख्य बुकी पहले ही भेजा जा चुका है जेल

ट्रेंडिंग वीडियो