नई चौकी प्रभारियों की नियुक्ति
थाना रजबपुर में तैनात दरोगा विजय कुमार को हसनपुर क्षेत्र की मनौटा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, थाना गजरौला से दरोगा संजीव कुमार को डिडौली क्षेत्र की जिवाई चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना आदमपुर की दढियाल चौकी के प्रभारी अरुण कुमार को मंडी धनौरा क्षेत्र की रामपुर तगा चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, एएचटीयू में तैनात प्रवीण कुमार को आदमपुर की दढियाल चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।
एसपी की सख्ती और लापरवाह प्रभारियों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि एसपी अमित कुमार आनंद ने बीते चार दिनों में जिले भर के थानों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं। अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर उन्होंने हसनपुर और गजरौला के थाना प्रभारियों से भी चार्ज वापस ले लिया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अपराध पर काबू पाने और विभागीय अनुशासन को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से की गई है।