शादी की रश्मों के बीच दूल्हे की खुली पोल
शादी की रश्मों के बीच अधिकारियों को पता चला कि कपिल पहले से ही शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं और पत्नी का नाम कोमल है। इस पर हड़कंप मच गया। हरकत में आए अधिकारियों ने जांच की तो मामला सही निकाला। आनन-फानन में अधिकारियों ने विवाह को रोकते हुए दहेज का सामान वापस करा दिया। दूल्हा-दुल्हन पर मकदमा दर्ज कराने की तैयारी
सीडीओ ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। साथ ही दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने का निर्देश जारी किया है।
सांसद-विधायक ने दिया आर्शीवाद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 233 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 200 जोड़ों की शादी रीति रिवाज से कराई गई। जबकि, 33 जोड़े शादी के लिए नहीं पहुंचे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद सांसद कंवर सिंह तंवर और विधायक राजीव तरारा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।