scriptदेश की पहली किन्नर MLA पर गंभीर आरोप, BJP पार्षद के साथ हुआ बवाल, video viral | shabnam mausi viral video theft allegation gold earring mp news | Patrika News
अनूपपुर

देश की पहली किन्नर MLA पर गंभीर आरोप, BJP पार्षद के साथ हुआ बवाल, video viral

shabnam mausi viral video: एमपी के एक गांव में बेटे के जन्म की खुशी पर बधाई लेने पहुंचीं देश की पहली किन्नर विधायक रहीं, शबनम मौसी पर सोने की बाली चुराने का आरोप लगा है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (mp news)

अनूपपुरJul 11, 2025 / 12:49 pm

Akash Dewani

shabnam mausi viral video theft allegation gold earring mp news

shabnam mausi viral video theft allegation gold earring
(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया फेसबुक)

shabnam mausi viral video: एमपी के अनूपपुर ज़िले के बरंगवा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी इन दिनों एक विवाद के केंद्र में हैं। दरअसल, भाजपा पार्षद रंजना सोनी के घर बेटे के जन्म की खुशी थी और इस मौके पर मौसी अपने कुछ किन्नर साथियों के साथ बधाई लेने पहुंचीं। यहां बात कुछ इस कदर बिगड़ी कि अब मामला थाने तक पहुंच गया है। (mp news)

बधाई से इनकार, फिर हुआ विवाद

परिवारवालों का कहना है कि उन्होंने बधाई देने से मना कर दिया था। इसके बाद मौसी और उनके साथियों के साथ कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान मौसी ने पार्षद की मां के कान से सोने की बाली उतार ली और वहां से निकल गईं। इस घटना के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।

राहुल और मौसी की बहस, वीडियो वायरल

घटना के कुछ देर बाद रंजना सोनी के बेटे राहुल सोनी घर पहुंचे और मां की बाली की बात उठाई। इसी बात को लेकर शबनम मौसी से उनकी तीखी बहस हो गई। ये बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक जा पहुंची। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल और मौसी के बीच कहासुनी साफ-साफ देखी जा सकती है। (shabnam mausi viral video)

शबनम मौसी का बचाव, पुलिस की जांच जारी

वहीं, शबनम मौसी का कहना है कि राहुल ने उनसे उधार लिए पैसे वापस नहीं किए थे, इसलिए विवाद हुआ। फिलहाल चचाई थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि कुछ लोग इसे पारिवारिक गलतफहमी भी बता रहे हैं, लेकिन वायरल वीडियो ने मामले को और पेचीदा बना दिया है।

Hindi News / Anuppur / देश की पहली किन्नर MLA पर गंभीर आरोप, BJP पार्षद के साथ हुआ बवाल, video viral

ट्रेंडिंग वीडियो