जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को बाहर से खरीदना पड़ रहा पोषण आहार, फल, उपमा व अंडे भी गायब
जिला चिकित्सालय परिसर में कहीं पर भी डाइट चार्ट नहीं लगाया गया, प्रसूताओंं को दिए जाने वाले आहार में की जा रही है मनमानी


जिला चिकित्सालय में प्रसूताओं को दिए जाने वाले आहार में की जा रही है। कोई आपत्ति न जताए इसीलिए मेटरनिटी विंग में कहीं भी डाइट चार्ट नहीं लगाया गया है। जो प्रसूताएं जिला अस्पताल में भर्ती हो रही हैं उन्हें यह नहीं पता कि आहार के रूप में उन्हें क्या-क्या दिया जाना चाहिए। निर्धारित पोषण आहार न मिलने से जहां प्रसूताओं को पर्याप्त पोषण प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी और उन्हें बाजार से यह सब खरीद कर खाना पड़ रहा है। पत्रिका की टीम में मंगलवार को जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी विंग स्थिति देखी, जहां प्रसुताओं की थाली में रोटी, सब्जी, दलिया और एक लड्डू वितरित किया गया था। पूछे जाने पर महिलाओं ने बताया कि जो मिल जा रहा है वह खा ले रहे हैं बाकी बाजार से खरीद कर लाना पड़ रहा है। मेटरनिटी विंग के साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर में कहीं पर भी प्रसुताओं को डाइट चार्ट मेनू नहीं लगाया गया। इसी वजह से यहां प्रसूताओंं को दिए जाने वाले आहार में मनमानी की जा रही है। चिकित्सालय में भर्ती प्रसूता गणेशिया निवाशी खरुहा ने बताया कि मंगलवार को दलिया, सब्जी, रोटी और एक लड्डू दिया गया है। इसके एक दिन पहले दूध भी दिया गया था लेकिन आज दूध भी नहीं दिया गया। प्रसूता ने बताया कि अंडे और फल वार्ड में किसी को भी नहीं दिए जा रहे हैं और बीते दो दिनों में इसका वितरण होते हुए नहीं देखा गया। प्रसूता अमरीतीया बाई ने बताया कि वह बीते तीन दिनों से जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी विंग में दाखिल है लेकिन अभी तक एक ही तरह का भोजन प्रतिदिन दिया जा रहा है। बिस्कुट और उपमा तो आज तक देखने को नहीं मिला है जो चिकित्सक आते हैं वह भी इसी भोजन को देखते हैं लेकिन कभी उन्होंने इसे दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई।
Hindi News / Anuppur / जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को बाहर से खरीदना पड़ रहा पोषण आहार, फल, उपमा व अंडे भी गायब