scriptमहिलाओं से 25 लाख ठगने वाला पकड़ाया, पुलिस एमपी से लेकर दिल्ली-बिहार तक ढूंढती रही, ये इस राज्य से धराया | fraud case caught from haryana who 25 lakhs cheated to women | Patrika News
अशोकनगर

महिलाओं से 25 लाख ठगने वाला पकड़ाया, पुलिस एमपी से लेकर दिल्ली-बिहार तक ढूंढती रही, ये इस राज्य से धराया

Fraud Case : नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों महिलाओं से 25 लाख रुपए ठग चुका था 5 हजार का इनामी ठग। 6 साल से पुलिस एमपी से लेकर दिल्ली और बुहार में ढूंढती रही। ये हरियाणा के गुरुग्राम से धराया।

अशोकनगरJul 17, 2025 / 09:27 am

Faiz

Fraud Case

महिलाओं से 25 लाख ठगने वाला पकड़ाया (Photo Source- Patrika)

Fraud Case : नौकरी का झांसा देकर दर्जनों महिलाओं से 25 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 6 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में बिहार और दिल्ली में दबिश देती रही, लेकिन वह 6 साल बाद हरियाणा के गुरुग्राम में मिला। जिस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।
ठगी का ये हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के अंतर्गत आने वाले चंदेरी थाना क्षेत्र में साल 2018 का है। जहां एकल विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों ग्रामीण महिलाओं से 35-35 हजार रुपए लेकर करीब 25 लाख रुपए की ठगी की गई थी। प्राणपुर निवासी रुबीना छत्रवती और रेखा बरार समेत अन्य दर्जनों महिलाओं ने शिकायत की तो पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद 6 अगस्त 2018 को चंदेरी के जागेश्वरी मोहल्ले में रहने वाले नरेंद्र भार्गव और जाजनखेड़ी में रहने वाले डॉ. विनोद लोधी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था।

मास्टर माइंड तो ये निकला

Fraud Case
महिलाओं से 25 लाख ठगने वाला पकड़ाया (Photo Source- Patrika Input)
मामले को लेकर चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि, उसी समय दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था। लेकिन, विवेचना में पता चला कि बिहार के सारन के सरगट्टा में रहने वाले रविप्रकाश गिरी, पुत्र ओमप्रकाश गिरी की इस ठगी में मुख्य भूमिका है। इससे पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

गुरुग्राम से गिरफ्तार हुआ 5000 का इनामी

थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि, रविप्रकाश गिरी की तलाश में पुलिस ने कई बार बिहार और दिल्ली में दबिश देती रही, लेकिन वो वहां नहीं मिला। एसपी ने उस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। एसपी विनीतकुमार जैन से साइबर सेल को इस मामले के एक्टिव किया और मुखबिर भी लगाए गए। सटीक जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

Hindi News / Ashoknagar / महिलाओं से 25 लाख ठगने वाला पकड़ाया, पुलिस एमपी से लेकर दिल्ली-बिहार तक ढूंढती रही, ये इस राज्य से धराया

ट्रेंडिंग वीडियो