scriptरिश्वत लेते पंचायत सचिव का Video, राशन पर्ची ऑनलाइन कराने मांगी थी घूस | Panchayat Secretary bribe video for getting ration slip online in ashoknagar | Patrika News
अशोकनगर

रिश्वत लेते पंचायत सचिव का Video, राशन पर्ची ऑनलाइन कराने मांगी थी घूस

Panchayat Secretary Bribe Video : भ्रष्टाचारी पंचायत सचिव की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल। ग्रामीण से राशन पर्ची ऑनलाइन कराने के एवज में एक हजार की घूस लेते दिखा रिश्वखोर।

अशोकनगरJul 12, 2025 / 10:33 am

Faiz

Panchayat Secretary Bribe Video

रिश्वत लेता दिखा पंचायत सचिव (photo Source- Video Screenshot)

Panchayat Secretary Bribe Video : सरकार की तमाम सख्तियों और छापामार टीमों की लगातार कार्रवाईयों के बावजूद मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि प्रदेश में हर रोज किसी न किसी विभाग का अफसर या कर्मचारी रिश्वतखोरी करते गिरफ्तार किया जा रहा है। बावजूद इसके रिश्वतखोरों की भूख कम होने का नाम नहीं ले रही। रिश्वतखोरी की ताजा बानगी सूबे के अशोकनगर में सामने आई है। यहां एक पंचायत सचिव राशन पर्ची ऑनलाइन करने के एवज में ग्रामीण से 1 हजार रुपए की रिश्वत ली है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है।
दरअसल, मुंगावली तहसील के पारकना पंचायत सचिव राजधर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, जनवरी 2025 में उसने एक ग्रामीण से राशन पर्ची ऑनलाइन करने के नाम पर 1 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसने काम पूरा करने की गारंटी ली थी। लेकिन, पैसे लेने के बाद भी आज तक हितग्राही को पर्ची उपलब्ध नहीं करवाई है, जिसके चलते पीड़ित ने अब उसका रिकॉर्ड किया रिश्वतखोरी का वीड उसने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल..

हालांकि, इस मामले में अब तक विभाग के किसी अधिकारी या पीड़ित पक्ष की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कि, प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है?

Hindi News / Ashoknagar / रिश्वत लेते पंचायत सचिव का Video, राशन पर्ची ऑनलाइन कराने मांगी थी घूस

ट्रेंडिंग वीडियो