scriptपीएम मोदी आनंदपुर धाम के सत्संग और लंगर में होंगे शामिल, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को करेंगे संबोधित | PM Modi will attend the satsang and langar of Anandpur Dham of ashoknagar today in mp | Patrika News
अशोकनगर

पीएम मोदी आनंदपुर धाम के सत्संग और लंगर में होंगे शामिल, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को करेंगे संबोधित

Anandpur Dham: यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले पहली बार देश के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अद्वैत मत के प्रमुख केंद्र आनंदपुर आश्रम आएंगे।

अशोकनगरApr 11, 2025 / 07:54 am

Akash Dewani

PM Modi will attend the satsang and langar of Anandpur Dham of ashoknagar today in mp
Anandpur Dham: अशोकनगर के आनंदपुर धाम में पीएम मोदी (PM Modi) आज दोपहर को आने वाले है। वह यहां मुख्य गुरु के दर्शन करेंगे तो वहीं संगत के साथ लंगर में भोजन करेंगे। इसके बाद विशाल सत्संग भवन में सत्संग में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री करीब 2 घंटे 10 मिनट तक यहां रुकेंग। उनके साथ कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।
पीएम मोदी शुक्रवार दोपहर 3:05 बजे ग्वालियर से होकर आनंदपुर आश्रम पहुंचेंगे। जहां पर आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद मोती हॉल में गुरु महाराज से मुलाकात करेंगे और दोपहर 3:45 बजे आश्रम के लंगर में शामिल होकर भोजन करेंगे। शाम चार बजे प्रधानमंत्री विशाल सत्संग भवन में पहुंचेंगे और यहां बने मंच पर बैठेंगे। जहां पर गुरु महाराज के प्रवचन होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री हजारों की संया में शामिल श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को गुरुवार वतिम रूप दिया गया। एसपीजी की टीम के साथ जिला प्रशासन और पुलिस भी मौके पर तैनात है।
यह भी पढ़े – एमपी के दौरे पर पीएम मोदी, आनंदपुर धाम पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री

18 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंचे आनंदपुर

पुलिस के मुताबिक, आनंदपुर आश्रम में संगों के पहुंचने का दौर जारी है और पिछले 10 दिन में करीब 18 से 20 हजार श्रद्धालु यहां आ चुके है। आश्रम में सिर्फ उन्हीं को प्रवेश दिया जाता है, जिनके पास आश्रम से ऑनलाइन अनुमति का पास हो। एएसपी गजेंद्रसिंह कंवर के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन पास की जांच कर संगतों का प्रवेश दिया जाएगा, इससे श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है। खास बात यह है कि, इन श्रद्धालुओं को आनंदपुर आश्रम से स्पष्ट निर्देश हैं कि वह अपने साथ कोई भी सामान और बैग भी लेकर न आएं।
यह भी पढ़े – निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां, रिज्यूम-डॉक्यूमेंट्स कर लेंं अपडेट

70 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी

एएसपी के मुताबिक, दो हजार पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 1300 पुलिस जवान बाहर से मंगाए गए हैं। वहीं पीएचक्यू ने 70 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की यूटी लगाई है, जिनमें कई डीएसपी, एसपी, एएसपी, कमांडेंट व आईजी सहित सभी विंग प्रभारी हैं। इनमें करीब सात डीआइजी और कई आइजी शामिल हैं और एडीजी इंटेलीजेंस भी आ गए हैं। इसके अलावा एसपीजी के आइजी भी मौजूद हैं। वहीं प्रदेश के मुय सचिव अनुराग जैन और डीजीपी कैलाश मकवाना भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आज आनंदपुर में मौजूद रहेंगे।

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस जवान

  • आनंदपुर आश्रम के 10 किमी क्षेत्र में बाहर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात है, साथ ही हेलीकॉप्टर से भी आश्रम क्षेत्र व आसपास नजर रखी जा रही है।
  • आश्रम के सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे आश्रम क्षेत्र व बाहर के हिस्सों पर भी एसपीजी व पुलिस नजर रख रही है।
  • ईसागढ़ से ढाकोनी तक 10 किमी और अशोकनगर रोड पर ईसागढ़ से बमनावर तक 10 किमी तक पुलिस तैनात है, बहेरिया व भरौली तिराहे पर भी पुलिस है।
  • आनंदपुर आश्रम के पास से निकली दोनों सडक़ों पर आज भारी वाहनों पर दिनभर रोक रहेगी।
  • पीएम के कार्यक्रम के दौरान अशोकनगर व चंदेरी रोड बंद रहेगी।
  • सभी थानों मेंटल, लॉज व सराय आदि में जांच चल रही है, तो वहीं जिले की सीमा पर भी पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
  • बम डिस्पोजल यूनिट भी आनंदपुर आश्रम क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर जांच में जुटी हुई है और सुरक्षा के चलते लगातार जांच जारी है

Hindi News / Ashoknagar / पीएम मोदी आनंदपुर धाम के सत्संग और लंगर में होंगे शामिल, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को करेंगे संबोधित

ट्रेंडिंग वीडियो