scriptप्रयागराज पहुंचे फिल्म निर्माता बोनी कपूर और बीजेपी सासंद संबित पात्रा, महाकुंभ को लेकर दिया ये बयान? | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज पहुंचे फिल्म निर्माता बोनी कपूर और बीजेपी सासंद संबित पात्रा, महाकुंभ को लेकर दिया ये बयान?

महाकुंभ में आम जनता के साथ-साथ नेता और अभिनेता भी महाकुंभ में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। इसी सिलसिले में फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भाजपा नेता संबित पात्रा ने भी आस्था की डुबकी लगाई।

प्रयागराजFeb 23, 2025 / 04:14 pm

Prateek Pandey

mahakumbh 2025
महाकुंभ मेले के समापन में अब सिर्फ चार दिन बाकी हैं और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का प्रमुख स्नान होने वाला है। इस स्नान से ठीक पहले श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है।

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने किया स्नान

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने महाकुंभ में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं इस कठिन समय में अपने दादाजी के अवशेषों के साथ यहां आया हूं। यह दृश्य मैंने पहले कभी नहीं देखा। यहां बहुत लोग हैं जो महाकुंभ में आकर स्नान कर रहे हैं और यह एक अविस्मरणीय अनुभव है।”

भाजपा नेता संबित पात्रा ने भी लगाई आस्था की डुबकी

भाजपा नेता संबित पात्रा ने अपने बयान में कहा, “मुझे भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी से प्रयागराज आने का अवसर मिला है। यहां की व्यवस्थाएं बहुत ही उत्कृष्ट हैं। यहां तक कि 60 करोड़ लोग इस पुण्य अवसर पर आए हैं और सभी ने संगम में डुबकी लगाई है। यह एक बहुत बड़ी संख्या है, जो आस्था का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महाकुंभ को ‘एकता का कुंभ’ बताया और कहा कि इस आयोजन से पूरे देश में एकता का संदेश प्रसारित हो रहा है।”

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब केवल चार दिन बाकी हैं, और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए संगम में आएंगे। खासकर महाशिवरात्रि के दिन भारी भीड़ की संभावना है, लेकिन अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं का दबाव बना रहेगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इन दिनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। श्रद्धा और आस्था का सम्मान करते हुए सभी तैयारियां पूरी की जानी चाहिए ताकि लोग सुरक्षित और आरामदायक तरीके से स्नान कर सकें।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज पहुंचे फिल्म निर्माता बोनी कपूर और बीजेपी सासंद संबित पात्रा, महाकुंभ को लेकर दिया ये बयान?

ट्रेंडिंग वीडियो