चुकानी पड़ रही है भारी कीमत
हालांकि, तीर्थयात्रा के लिए कीमत भी चुकानी पड़ती है। प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को फ्लाइट, होटल और स्थानीय परिवहन सेवाओं के लिए सामान्य कीमतों की तुलना में 300 प्रतिशत तक अधिक भुगतान करना पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाकुंभ के लिए हवाई यात्रा करने वाले 87 प्रतिशत यात्रियों ने सामान्य हवाई किराए से लगभग 50-300 प्रतिशत अधिक भुगतान किया। वहीं होटल, टेंट जैसे किराये के आवास का लाभ उठाने वाले 67 प्रतिशत श्रद्धालुओं को भी इसी तरह की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ा।यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाकुंभ में महाशिवरात्रि स्नान के पहले उत्तर मध्य रेलवे ने बदला कई ट्रेनों का शेड्यूल, देखें लिस्ट
फ्लाइट की कीमतों में भारी इजाफा
फ्लाइट की कीमतों पर एक नजर डालने से भी कुछ ऐसी ही कहानी सामने आती है। 25 फरवरी को मुंबई से प्रयागराज के लिए एकतरफा फ्लाइट का किराया ₹ 21,000- ₹ 37,500 तक है। खास बात यह है कि महाकुंभ के आखिरी दिन देर रात की फ्लाइट का किराया 3 गुना कम है।तीर्थयात्रियों की परेशानी यहीं खत्म नहीं होती। महाकुंभ जैसे विशेष अवसरों पर, परिवहन सेवा शुल्क में भी काफी वृद्धि होती है, क्योंकि श्रद्धालु पवित्र समागम तक पहुंचने के लिए नावों और स्थानीय परिवहन के अन्य साधनों का उपयोग करते हैं। लोकल साधनों जैसे ऑटो, ई-रिक्शा का प्रयोग करने वाले लोगों को नियमित शुल्क से 300 प्रतिशत अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।
सीएम योगी ने 45 दिनों में 12 बार किया महाकुंभ को दौरा, सिलसिलेवार जानिए पूरा ब्यौरा
विदेशों में भी महाकुंभ का जबरदस्त क्रेज
महाकुंभ का आकर्षण सिर्फ भारत के श्रद्धालुओं तक ही सीमित नहीं है। देश के सबसे बड़े धार्मिक समागम ने दुनिया भर के अन्य यात्रियों की भी खासी दिलचस्पी खींची है। एक ट्रैवल पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार दुबई, लंदन, अबू धाबी, सिंगापुर और दोहा जैसे शहरों से लोग 26 फरवरी जैसे ‘शाही स्नान’ की तारीखों के आसपास प्रयागराज की यात्रा के लिए खोज कर रहे हैं।आपको बता दें कि कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन, अभिनेत्री डकोटा जॉनसन और एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की विधवा लॉरेन पॉवेल सहित कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी महाकुंभ में शामिल हुईं हैं।