scriptShukra Rashi Parivartan: कुंभ राशि में शुक्र और शनि की युति इन राशियों की लाइफ में लाएगी उतार चढ़ाव, शुक्र गोचर बढ़ाएगा खर्च, जेब हो सकती है खाली | Shukra Rashi Parivartan December 2024 Venus Saturn conjunction in Aquarius ups and downs in life expenses increase till january 2025 due to Venus transit to be | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Shukra Rashi Parivartan: कुंभ राशि में शुक्र और शनि की युति इन राशियों की लाइफ में लाएगी उतार चढ़ाव, शुक्र गोचर बढ़ाएगा खर्च, जेब हो सकती है खाली

Shukra Rashi Parivartan December 2024: सुख समृद्धि प्रदाता शुक्र शनिवार 28 दिसंबर 2024 को शनि देव की राशि कुंभ में गोचर करेंगे, यहां पहले से विराजमान शनि से शुक्र की युति होगी। इसका कुछ राशियों को सकारात्मक फल मिलेगा तो कुछ को परेशानी होगी। हालांक शुक्र शुभ ग्रह है और शनि की मित्रता के साथ शनि की ही राशि में गोचर से अधिक नुकसान नहीं होने वाला। आइये जानते हैं किन राशियों को परेशानी होगी …

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 05:24 pm

Pravin Pandey

Shukra Rashi Parivartan December 2024

Shukra Rashi Parivartan December 2024: शुक्र राशि परिवर्तन दिसंबर 2024

Shukra Rashi Parivartan December 2024: प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार सुख समृद्धि प्रदाता शुक्र 28 दिसंबर की रात 11.48 बजे शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे, यहां कर्मफलदाता शनि पहले से विराजमान हैं। इससे दोनों मित्र ग्रहों का कुंभ राशि में युति बनेगी। इसके कारण कुछ राशि के लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव आ सकता है।

संबंधित खबरें

विशेष रूप से इन राशि के लोगों का खर्च बढ़ सकता है। वहीं, इनमें से कुछ को चोट चपेट को लेकर सतर्क रहना होगा। हालांकि शुभ ग्रह शुक्र और शनि की युति होने से बृहद नुकसान की आशंका नहीं है। आइये जानते हैं कुंभ राशि में शुक्र गोचर से किन राशि के लोगों को सतर्क रहना होगा।
ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 29 December to 4 January: नववर्ष 2025 तुला समेत 4 राशियों के करियर में ला रहा अच्छे दिन, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य


कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए कुंभ राशि में शुक्र का गोचर 2024 पर्सनल हाइजीन, बेहतर वर्किंग रिलेशन और खर्चों में बढ़ोतरी करेगा। इच्छा पूरी न होने पर तनाव होगा। इस समय कन्या राशि वाले डाइट और हेल्थ रूटीन पर ध्यान देंगे। खुद पर फोकस करने से आपका व्यक्तित्व निखरेगा।
इस समय सैलरी बढ़ाने के के अवसर पाने की कोशिश सफल हो सकती है। लेकिन पार्टनर या जीवनसाथी से बहस करने से बचें। शादीशुदा लोग इस समय अपने जीवनसाथी के साथ समझदारी भरा रिश्ता रखेंगे। लेकिन कपल्स के बीच करीबी खास नहीं रहेंगी। घर के उत्तर-पूर्व कोने में तुलसी का पौधा लगाएं और हर सुबह दही का सेवन करें।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए शुक्र गोचर करियर और निजी जीवन में बड़े बदलाव ला सकता है। इस समय ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है, जिससे आपकी दिनचर्या थोड़ी गड़बड़ा सकती है। कामकाज के दौरान धनु राशि वालों को लोगों से बातचीत में थोड़ा कूटनीति का सहारा लेना पड़ सकता है।
शुक्र गोचर के प्रभाव से नेटवर्किंग और नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक होगा। भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते और भी मधुर होंगे। जो लोग रिश्ते में हैं, वे अपने पार्टनर के साथ छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं। इस समय आपका व्यक्तिगत जीवन थोड़ा संतुलित रहेगा, लेकिन बहस से बचें। अपने पर्स या वॉलेट में एक सिट्रीन का टुकड़ा (पुखराज) रखें। यह आपके जीवन में समृद्धि और खुशहाली को बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ेंः

Shukra Gochar 2024: इस साल का आखिरी शुक्र गोचर आज, वीनस की बदली चाल से पलट जाएगी किस्मत, ये राशियां इस महीने तक करेंगी मौज

मीन राशि

आपकी राशि मीन है तो शुक्र का कुंभ राशि में गोचर 2024 आपके लिए कुछ चुनौती ला सकता है। इस समय अचानक से खर्चे बढ़ सकते हैं, इन खर्चों का संबंध स्वास्थ्य से भी हो सकता है। इस समय आप खुद में थोड़ा अकेलापन महसूस करेंगे और सामाजिक गतिविधियों से दूर हो सकते हैं। व्यापार में नए और अलग तरीके अपनाने की कोशिश कठिनाई खड़ी कर सकती है।
इससे काम में कोई बाधा आ सकती है। शादीशुदा या रिश्ते में रहने वाले मीन राशि के लोगों को इस दौरान अपने पार्टनर से थोड़ी भावनात्मक दूरी हो सकती है, ये रिश्ते में तनाव का कारण बन सकता है। यात्रा में सावधान रहें। प्रतिदिन या खास मौकों पर फूलों की खुशबू वाला परफ्यूम या गुलाब इत्र इस्तेमाल करें, शुक्र का आशीर्वाद मिलेगा।
टैरो कार्ड रीडर दीप्ति शर्मा पेश कर रहीं हैं सभी 12 राशि के लोगों के लिए साल 2025 का वार्षिक टैरो राशिफल

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Shukra Rashi Parivartan: कुंभ राशि में शुक्र और शनि की युति इन राशियों की लाइफ में लाएगी उतार चढ़ाव, शुक्र गोचर बढ़ाएगा खर्च, जेब हो सकती है खाली

ट्रेंडिंग वीडियो