सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग से हुए लैस
पहले सेलेरियो में केवल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए डुअल एयरबैग का ऑप्शन दिया जाता था। लेकिन अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं, जिससे यह कार सेफ्टी के लिहाज से पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है।सेफ्टी रेटिंग में सुधार की संभावना
इस नए अपडेट से सेलेरियो की सेफ्टी रेटिंग में सुधार होने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी अपने अन्य मॉडलों में भी सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। जो ग्राहक एक सुरक्षित और बजट-फ्रेंडली हैचबैक खरीदना चाहते हैं, उनके लिए अब यह एक और अच्छा ऑप्शन बन गया है।कीमतें भी बढ़ीं
मारुति सुजुकी ने सेलेरियो के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों में 16,000 रुपये से 32,500 रुपये तक का इजाफा किया है।LXi MT, ZXi MT, ZXi+ MT – 27,500 रुपये की बढ़ोतरी
VXi AMT – 21,000 रुपये की बढ़ोतरी
VXi MT और VXi CNG MT – 16,000 रुपये की बढ़ोतरी
ZXi AMT – कीमत में कोई बदलाव नहीं