कौन सी स्कोडा EV भारत में आएगी?
जानेबा ने बताया कि कंपनी फिलहाल तीन मॉडल्स पर विचार कर रही है, जिसमें एलरोक (Elroq), एनियाक (Enyaq) और एनियाक कूपे (Enyaq Coupe) शामिल हैं। ये सभी कारें MEB प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। इनमें से कौन सी कार भारत में सबसे पहले लॉन्च होगी, इसका फैसला मार्च 2025 तक भारत सरकार की नई EV पॉलिसी के आधार पर किया जाएगा। उम्मीद है कि सरकार देश में पहले से मौजूद ऑटोमोबाइल प्लांट्स में बनने वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए ज्यादा फायदे दे सकती है।स्कोडा EVs से जुड़ी हुई की-डिटेल्स (स्कोडा एलरोक)
यह इलेक्ट्रिक SUV ‘मॉडर्न सॉलिड’ डिजाइन पर बनी है और फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसकी लंबाई 4.49 मीटर है और यह तीन बैटरी ऑप्शन्स के साथ आती है। जिसमें 52kWh, 59kWh और 77kWh के विकल्प मौजूद हैं।52kWh बैटरी के साथ इसमें 170bhp का रियर-माउंटेड मोटर मिलेगा, जिससे 370km (WLTP) की रेंज मिलेगी। 59kWh और 77kWh बैटरी पैक के साथ आने वाले वेरिएंट क्रमशः 385km और 560km तक की रेंज देंगे। टॉप वेरिएंट सिर्फ 6.6 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 180kmph होगी।