दूसरे स्थान पर रही TVS Motor
दूसरे स्थान पर टीवीएस मोटर रही, जिसने 93,811 यूनिट टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट किया। इस अवधि में कंपनी के निर्यात में 52.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया तीसरे स्थान पर रही, जिसने 41,870 यूनिट टू-व्हीलर एक्सपोर्ट किए। होंडा के एक्सपोर्ट में 13.5 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई।
Two Wheeler Bike: चौथे और पांचवें स्थान पर रही ये कंपनी
चौथे स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प रही, जिसने 34,495 यूनिट का एक्सपोर्ट किया। हीरो के निर्यात में 140.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 21,087 यूनिट टू-व्हीलर एक्सपोर्ट कर के पांचवां स्थान हासिल किया, जिसमें 38.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
Two Wheeler Bike: रॉयल एनफील्ड को मिला छठा स्थान
वहीं छठे स्थान पर रॉयल एनफील्ड रही, जिसने 10,080 यूनिट टू-व्हीलर निर्यात किए। रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में 79.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके साथ ही कंपनी ने घरेलू बाजार में भी 80,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।