वहीं थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की सीमा स्थित सेहरी गांव में आरएसवाई ईंट-भट्ठे पर सीतापुर जिले के लहापुर थाना क्षेत्र के बरही पूरवा गावं निवासी रेशमा देवी, लक्ष्मी, रामबेटी परसिया के विजय पाल उनकी पत्नी पूनम, सरकना थाना क्षेत्र के लखनियापुर निवासी मनीषा अपनी पांच वर्षीय पुत्री कविता के साथ ईंट की पथाई कर रही थी। इस दौरान वज्रपात से सभी झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के सर्जन चिकित्सक डाक्टर सतीष चंद कन्नौजिया ने मनीषा पूनम और रामबेटी की हालत गंभीर बताई।