scriptएमपी में लाड़ली बहना योजना के पैसों से बीईओ को दी रिश्वत, तब हुआ काम | mp news Guest Teacher Gave Bribe To BEO From Ladli Behna Yojana Amount | Patrika News
बड़वानी

एमपी में लाड़ली बहना योजना के पैसों से बीईओ को दी रिश्वत, तब हुआ काम

mp news: अतिथि शिक्षक का आरोप बीवी के लाड़ली बहना योजना के पैसों से दी बीईओ को रिश्वत…।

बड़वानीFeb 20, 2025 / 05:56 pm

Shailendra Sharma

badwani
mp news: मध्यप्रदेश में सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर महीने 1250 रूपए दे रही है। लेकिन प्रदेश के बड़वानी जिले की एक लाड़ली बहना को मिलने वाला लाड़ली बहना योजना का पैसा एक रिश्वतखोर डकार गया। आरोप है कि बीईओ ने एक अतिथि शिक्षक से 5000 रूपए की रिश्वत मांगी थी और शिक्षक ने अपनी पत्नी के लाड़ली बहना योजना के खाते से पैसे निकालकर ये रिश्वत दी तब कहीं जाकर उसका काम हुआ।

बीईओ पर 5 हजार रूपए रिश्वत मांगने का आरोप

बड़वानी जिले के पाटी ब्लॉक की बीईओ राजश्री पवार पर एक अतिथि शिक्षक रावजी सोलंकी ने 5 हजार रूपए रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। शिक्षक रावजी सोलंकी के मुताबिक उसे वर्ग दो चयन परीक्षा के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की जरूरत थी जब वो इसके लिए बीईओ के पास गया तो उन्होंने 5000 रूपए रिश्वत मांगी। अतिथि शिक्षक का कहना है कि हर टीचर बीईओ से परेशान है। बीईओ हर काम के लिए पैसे मांगती हैं। जनसुनवाई में आवेदन देने के साथ ही पीड़ित ने सहायक आयुक्त को भी शिकायत की है। उसका कहना है कि रिश्वत के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे जिसका सबूत उसके पास है।

यह भी पढ़ें

एमपी में सुहागरात से पहले दूल्हे के सामने ‘बॉयफ्रेंड’ के साथ भागी दुल्हन…



बीवी के लाड़ली बहना अकाउंट से दिए पैसे

पीड़ित अतिथि शिक्षक के मुताबिक उसके पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने पत्नी के लाड़ली बहना योजना के अकाउंट से 5 हजार रूपए निकालकर रिश्वत के रूपए बीईओ राजश्री पवार के कहने पर उसके बाबू राधेश्याम सोलंकी के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। सहायक आयुक्त आसाराम मुजाल्दे ने इस मामले में बाबू को निष्कासित कर दिया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। उनका कहना है कि बाबू के खिलाफ पहले भी एक शिकायत आई थी।

Hindi News / Badwani / एमपी में लाड़ली बहना योजना के पैसों से बीईओ को दी रिश्वत, तब हुआ काम

ट्रेंडिंग वीडियो