scriptसीएम से मानदेय बढ़ाने की मांग, कृषक मित्रों ने सौंपा ज्ञापन | Patrika News
बगरू

सीएम से मानदेय बढ़ाने की मांग, कृषक मित्रों ने सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे धानक्या

बगरूFeb 12, 2025 / 05:02 pm

Kashyap Avasthi

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे धानक्या

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे धानक्या

जयपुर. कालवाड़ के धानक्या में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर मंगलवार को आए सीएम भजन लाल को कृषक मित्रों ने उचित मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कृषक मित्र संघ के महासचिव भवानी सिंह नाथावत, जिला अध्यक्ष रामनिवास निठारवाल, हरिनारायण मांवलिया, रामलाल दादरवाल, सत्यनारायण शर्मा आदि ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कृषक मित्रों का मानदेय बढ़ाकर त्रैमासिक से मासिक करने आदि की मांग की।
गौरतलब है कि सीएम पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर आयोजित पुण्यतिथि समारोह में आए थे। उनके साथ धानक्या स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी यहां पहुंचे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम, समारोह समिति अध्यक्ष प्रोफेसर मोहनलाल छीपा, सचिव भानुप्रताप सिंह शेखावत, कैलाश चंद, गजेन्द्र सिंह ज्ञानपुरिया, शंकरलाल, नीरज कुमावत आदि ने उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनकर ज्ञापन प्राप्त किए। वहीं जोबनेर मंडल प्रतिनिधि फूलचंद मीणा और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से जोबनेर ज्वाला माता के दर्शनों के लिए आने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विधायक गोपाल शर्मा, भवानी सिंह नाथावत, पृथ्वी सिंह धानक्या, शंकर यादव गोविंदपुरा, जिला परिषद सदस्य संतोष चौधरी, पूर्व केबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, ज्योति मिर्धा, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र शर्मा आदि ने भी सहभागिता निभाई।
नेत्र चिकित्सा शिविर व भजनों की प्रस्तुति
धानक्या रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर पुण्य तिथि कार्यक्रम में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच की गई। समारोह समिति के गजेन्द्र ज्ञानपुरिया ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर में 128 लोगों की आंखों की जांच की गई और 35 रोगियों को ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा गया। वहीं कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

Hindi News / Bagru / सीएम से मानदेय बढ़ाने की मांग, कृषक मित्रों ने सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो