scriptफिर टूटे दुकानों के शटर तो लोगों ने पुलिस को घेरा | Patrika News
बगरू

फिर टूटे दुकानों के शटर तो लोगों ने पुलिस को घेरा

ज्वैलर की दुकान के शटर तोड़कर चोरी का प्रयास

बगरूFeb 15, 2025 / 03:42 pm

Kashyap Avasthi

ज्वैलर की दुकान के शटर तोड़कर चोरी का प्रयास

ज्वैलर की दुकान के शटर तोड़कर चोरी का प्रयास

जयपुर. राजधानी से सटे ग्रामीण इलाकों में बढ़ती चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद हराम कर दी है। वहीं पुलिस चोरी की वारदातों का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। अधिकतर चोरी की वारदातों के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर इतिश्री कर लेती है। अब चोरों ने हिंगोनियां गांव के मुख्य बाजार में एक माह में दूसरी बार गुुरुवार रात बदमाशों ने ज्वैलर की दुकान के शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन पकड़े जाने के डर से बदमाश भाग गए।
स्थानीय निवासी मुंशीचंद जैन, जीतू ढाका, रामनिवास कुमावत आदि ने बताया कि मुख्य बाजार में रात को बदमाश मदनलाल कुमावत की ज्वेलरी व एक प्रसाद की दुकान के शटर तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आसपास के लोगों की जाग होने पर बदमाश पकड़े जाने के डर से भाग गए। शुक्रवार सुबह ताले टूटे मिले तो घटना का पता चला। सूचना मिलते ही दुकानदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और चोरी की घटना पर आक्रोश जताकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान बस स्टैंड के पास जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर जोबनेर थाना व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित दुकानदारों और ग्रामीणों ने घटना के विरोध में पुलिस का घेराव किया। लोगों ने आरोप लगाया कि हिंगोनियां में पुलिस चौकी होने के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर दुकानों को निशाना बना रहे हैं इससे यहां के लोग दहशत में हैं। रात के समय पुलिस गश्त नहीं होने से बदमाश आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। जोबनेर थानाधिकारी ने बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। जिस पर लोगों ने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया।
झपट्टा मार बाइक सवार छीन ले गए पर्स
जयपुर. निवारू रोड पर बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर पैदल जा रही महिला से नकदी से भरा पर्स छीनकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि महिपाल सिंह निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी निवारू रोड ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी बीना राठौड़ व उसके जेठ के बेटे के साथ दुकान से घर आ रही थी। इसी दौरान तेज गति में बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर उसकी पत्नी का पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में 25 हजार 700 रुपए थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Bagru / फिर टूटे दुकानों के शटर तो लोगों ने पुलिस को घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो