scriptकार में मप्र शासन की प्लेट लगाकर ट्रकों से शासन का ही चावल कर रहे थे चोरी | Patrika News
बालाघाट

कार में मप्र शासन की प्लेट लगाकर ट्रकों से शासन का ही चावल कर रहे थे चोरी

आरोपियों के पास से एक कार व एक बाइक बरामद

बालाघाटFeb 08, 2025 / 09:08 pm

mukesh yadav

आरोपियों के पास से एक कार व एक बाइक बरामद

आरोपियों के पास से एक कार व एक बाइक बरामद

बालाघाट. कार में मप्र शासन की प्लेट लगाकर ट्रकों से शासन का चावल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। चावल चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस की गिरफ्त में आए 02 आरोपियों के पास से पुलिस ने मप्र शासन की प्लेट लगी हुई एक कार और संभवत: एक बाइक भी जब्त की है। चावल चोरी के इस गिरोह में सक्रिय अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के नियम के मुताबिक जिले के करीब 100 राइस मिलर्स द्वारा शासन से धान लेकर उस धान की मिलिंग कर उसका चावल शासन को जमा करने का कार्य किया जा रहा है। मिलिंग के चावल को गर्रा वेयर हाउस सेंटर में जमा कराया जाता है। वारासिवनी रोड स्थित वेयरहाउस के सामने चावल की बोरियो से लदे कई ट्रक लाइन से इंट्री के लिए अक्सर अक्सर खड़े रहते हंै। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी गिरोह के सदस्य रात के समय उन ट्रकों की त्रिपाल फाडकऱ चावल की बोरियों की चोरी कर लेता थे। आए दोनों मिल रही इन्हीं शिकायत से मिलर्स काफी परेशान थे। शिकायत उन्होंने 29 जनवरी को कोतवाली पुलिस और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर की थी। व्यापारियों से मिली इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने ट्रकों से शासन का चावल चुराने वाले एक चावल चोर गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जब्त कार में मिली मप्र शासन की नेम प्लेट
बताया जा रहा है कि आरोपी बकायदा अपनी कार में मध्य प्रदेश शासन लिखी हुई नंबर प्लेट लगाकर शासन का चावल चोरी करने के लिए वेयरहाउस के समीप घूमते रहते थे और रात्रि के समय मौका देखकर ट्रकों की त्रिपाल काटकर रोजाना ट्रकों से चावल की बोरियां चोरी कर रहे थे। इसी चावल चोर गिरोह के दो आरोपी सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस पूरे गिरहों के सदस्यों को गिरफ्तार करने के बादए मामले का पर्दाफाश करेगी।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Balaghat / कार में मप्र शासन की प्लेट लगाकर ट्रकों से शासन का ही चावल कर रहे थे चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो