पुलिस ने रविवार को बताया कि हट्टा और किरनापुर थाना क्षेत्र की सीमा से लगे मानागढ़ जंगल क्षेत्र में 10 से 15 नक्सलियों के होने की सूचना शुक्रवार को मिली। सूचना के बाद हॉकफोर्स और सीआरपीएफ बी 207 कोबरा की 11 टीमों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत शाम को सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया।
बताया कि दूसरे दिन शनिवार को सुबह छह बजे 10 से 15 सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर फायर शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि 18 से 20 राउण्ड फायर नक्सलियों ने किया। इसके जवाब में पुलिस ने भी संतुलित फायरिंग की। नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि गोली से कुछ नक्सली घायल हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों से एक बैरल ग्रेनड लांचर (बीजीएल) बरामद किया है। यह पहला मौका है जब जिला पुलिस को बीजीएल बरामद करने में सफलता मिली है। नक्सलियों से एम्युनिशन तथा दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है।
हट्टा थाना में नक्सलियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फरार नक्सलियों को पकडऩे के लिए सुरक्षा बल क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामों में भी की जा रही नक्सलियों की तलाश पुलिस ने बताया कि घायल नक्सलियों की तलाश आसपास में ग्रामों में की जा रही है। पुलिस का मानना है कि घायल नक्सली जंगल से आसपास के गांवों में इलाज के लिए जा सकते हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा की है।