बीजापुर ऑपरेशन के बाद बढ़ी सतर्कता
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हाल ही में सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया था। हालांकि इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए थे। इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है, जिसके चलते मध्य प्रदेश की ओर उनका मूवमेंट तेज हो सकता है। इसे देखते हुए राज्य की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीएम मोहन यादव की किसानों को बड़ी सौगात, 2600 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं खरीदेगी सरकार बालाघाट में जंगलों में छिपे नक्सलियों पर कड़ी नजर
बालाघाट जिले के राजा डेरा और केकेडेवाड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ और पुलिस की टीम पर करीब 20 नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों की ताबड़तोड़ गोलीबारी के चलते नक्सली घबराकर भाग निकले। मौके से बरामद हथियारों और अन्य सामग्री से साफ है कि नक्सली इलाके में बड़ी साजिश रच रहे थे।
कोर्ट ने मांगा आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स का Password ! यहां जाने पूरा मामला मध्य प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रदेश के गृह मंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों को और मजबूत करने के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाने और विशेष बटालियन बनाने की बात कही है। सरकार का लक्ष्य है कि 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त किया जाए। इसके तहत लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीकों का भी उपयोग किया जा रहा है।