scriptBallia News: पिकअप को बचाने में पलटी कार, एक की मौत, दो गंभीर | Ballia News: Car overturned while trying to save a pickup, one dead, two critical | Patrika News
बलिया

Ballia News: पिकअप को बचाने में पलटी कार, एक की मौत, दो गंभीर

शुक्रवार की सुबह हुए एक हादसे में कार सवार जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा थानाक्षेत्र के जुडनपुर चट्टी के पास पिकअप को बचाने के चक्कर में एक स्विफ्ट कार सड़क के किनारे पलट गई। कार पलटने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बलियाApr 11, 2025 / 06:41 pm

Abhishek Singh

बलिया जिले में शुक्रवार की सुबह हुए एक हादसे में कार सवार जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा थानाक्षेत्र के जुडनपुर चट्टी के पास पिकअप को बचाने के चक्कर में एक स्विफ्ट कार सड़क के किनारे पलट गई। कार पलटने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

नगरा थाना क्षेत्र के भाउपुर गांव निवासी दिलीप (25), सुमित कुमार (18) तथा अंकित कुमार (20) किसी काम से नगरा की तरफ आ रहे थे। इसी बीच जुड़नपुर चट्टी के समीप नगरा के तरफ से जा रहे पिकअप को बचाने में कार सड़क किनारे पलट गई।

हादसे में तीनों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुमित कुमार को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

Hindi News / Ballia / Ballia News: पिकअप को बचाने में पलटी कार, एक की मौत, दो गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो