scriptBallia News: स्कूल में सोते मिले थे शिक्षक, कार्रवाई में मिली नोटिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म | Patrika News
बलिया

Ballia News: स्कूल में सोते मिले थे शिक्षक, कार्रवाई में मिली नोटिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म

सोहांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक नंदलाल सिंह विद्यालय अवधि के दौरान सोते हुए पाए गए। बीइओ लालजी के द्वारा 10 मार्च को हुए निरीक्षण में विद्यालय में बिस्तर और तकिया भी पाया गया।

बलियाApr 11, 2025 / 10:43 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के सोहांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक नंदलाल सिंह विद्यालय अवधि के दौरान सोते हुए पाए गए। बीइओ लालजी के द्वारा 10 मार्च को हुए निरीक्षण में विद्यालय में बिस्तर और तकिया भी पाया गया। इस मामले में बीइओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षक को निलंबित करने की संस्तुति की थी, जिस पर बीएसए ने अध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इसके साथ ही वहां के प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई है। शिक्षक को मिली इस सजा की चर्चा अध्यापकों के बीच जोरों पर चल रही है।
कुछ अध्यापकों का कहना है कि कुछ शिक्षकों को छोटी छोटी गलतियों पर ही निलंबन की सजा दे दी जाती है। वहीं इन्हें केवल प्रतिकूल प्रविष्टि दे कर छोड़ दिया गया है। विभाग की यह उदारता जिले में चर्चा का विषय बन गई है। कहा जा रहा है कि डीएम ने भी इस पर कड़ा रुख अपनाया था मगर विभाग की तरफ से कुछ नहीं हुआ।

Hindi News / Ballia / Ballia News: स्कूल में सोते मिले थे शिक्षक, कार्रवाई में मिली नोटिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म

ट्रेंडिंग वीडियो