scriptBallia News: एसआईटी करेगी पूजा की मौत की जांच, संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती मिली थी लाश | Ballia News: SIT will investigate Pooja's death, body was found hanging from a tree under suspicious circumstances | Patrika News
बलिया

Ballia News: एसआईटी करेगी पूजा की मौत की जांच, संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती मिली थी लाश

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती हुई मिली युवती की लाश के मामले की जांच अब एसटीआई करेगी।

बलियाApr 03, 2025 / 10:33 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी मचा देने वाली संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती हुई मिली युवती की लाश के मामले की जांच अब एसटीआई करेगी।

जानिए पूजा के मौत का मामला

गौरतलब है कि बलिया जिले के नगरा थाना अंतर्गत पूरा गुलाब राय में 20 वर्षीय पूजा की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली थी। युवती के हाथ पीछे बंधे हुए थे, और किचन में आटा और बर्तन बिखरे हुए मिले थे। पुलिस ने युवती की मौत का खुलासा करते हुए बताया था कि युवती ने आत्महत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी और उसके होने वाले प्रेमी को गिरफ्तार भी किया था।

इस मौत पर राजनीति भी खूब हो रही है वहीं सभी राजनीतिक दल के लोग युवती के घर पहुंच कर न्यायिक जांच की मांग भी कर रहे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कानून और व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश की नाकामी पर सवाल उठाए थे।
युवती के परिजनों में पुलिस की आत्महत्या को सिरे से नकारते हुए गांव के चार लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराया था। इस संबंध में बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
अब सरकार के आदेश पर इस केस की जांच एसआईटी करेगी।
अब इस प्रकरण की जांच एसआईटी से कराने का निर्णय हुआ है। डीआईजी (आजमगढ़) सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण वाली टीम में आजमगढ़ के एक अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन, सीओ रसड़ा आशीष कुमार मिश्र, सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ यादव तथा एसओ नगरा कौशल पाठक को शामिल किया गया है। टीम जांच पूरी कर रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Hindi News / Ballia / Ballia News: एसआईटी करेगी पूजा की मौत की जांच, संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती मिली थी लाश

ट्रेंडिंग वीडियो