scriptCG Accident: बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा युवक बाइक समेत गड्ढे में गिरा,मौके पर हो गई मौत | A young man returning home from a birthday party fell into a pit along with his bike | Patrika News
बालोद

CG Accident: बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा युवक बाइक समेत गड्ढे में गिरा,मौके पर हो गई मौत

CG Accident: सड़क किनारे बने गड्ढे में बाइक समेत गिर गया। रात होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नही हो सकी। युवक रातभर वहीं पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।

बालोदFeb 07, 2025 / 01:47 pm

Love Sonkar

CG Accident: बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा युवक बाइक समेत गड्ढे में गिरा,मौके पर हो गई मौत
CG Accident: ग्राम भूलनडबरी के पास सड़क किनारे बने गड्ढे में बाइक समेत चालक युवक गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात की है। गुरुवार सुबह राहगीरों ने देखने के बाद गुरुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें: CG News: बाइक चलाते समय इस नियम का जरूर करें पालन, नहीं तो…

गुरुर पुलिस के अनुसार आशीष साहू पिता होरीलाल साहू (28) बर्थडे पार्टी मना कर मोहरा गांव से गुरुर आ रहा था, तभी ग्राम भूलनडबरी के पास सड़क किनारे बने गड्ढे में बाइक समेत गिर गया। रात होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नही हो सकी। युवक रातभर वहीं पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक ग्राम मोहारा निवासी है।

Hindi News / Balod / CG Accident: बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा युवक बाइक समेत गड्ढे में गिरा,मौके पर हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो