पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम देवीनवागांव से लाटाबोड़ मार्ग पर 70 साल के बुजुर्ग साइकिल सवार दामोदर पटेल को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। बुजुर्ग सामान लेकर घर लौट रहा था। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और मौके पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर बालोद पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रक को जब्त किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
अंतड़ियां आ गई बाहर
हादसा शनिवार शाम 4.30 बजे ग्राम देवीनवागांव में हुआ। सुंदरा से लाटाबोड़ की ओर जा रहे धान की बोरियों से लदे ट्रक ने देवीनवागांव निवासी दामोदर पटेल को कुचल दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उनकी अंतड़ियां बाहर आ गईं और एक पैर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं अन्य घटना में दो राहुल (30) व नेहरू राम (50) घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
25 सड़क दुर्घटनाओ में 11 लोगों की मौत
बालोद जिले की सड़कों पर संभलकर चलने की जरूरत है। क्योंकि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीते तीन माह में ही जिले में 120 सड़क दुर्घटनाओं में 57 लोगों की मौत व 145 लोग घायल हो गए। मई के मात्र 10 दिन में ही 25 सड़क दुर्घटनाओ में 11 लोगों की मौत व 23 लोग घायल हो चुके है।
सड़क दुर्घटनाओं में मौत की वजह ओवर स्पीड, बिना हेलमेट वाहन चलाने व शराब के नशे वाहन चलाना है। यातायात पुलिस के जागरुकता अभियान के बाद भी वाहन चालकों की स्पीड कम नहीं हो रही है।