scriptजहां परिंदा भी नहीं मारता पर, ऐसे जुए के अड्डे पर पुलिस का धावा, कार-बाइक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार | 9 arrested for running gambling den inside forest | Patrika News
बलोदा बाज़ार

जहां परिंदा भी नहीं मारता पर, ऐसे जुए के अड्डे पर पुलिस का धावा, कार-बाइक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: बलौदाबाजार जिले में जुआ-सट्टा का नशा जुआरियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आबादी वाले इलाकों में खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखी जा रही है, तो घने जंगलाें के बीच लुक-छिपकर 52 पत्ती का खेल खेला जा रहा है।

बलोदा बाज़ारJul 01, 2025 / 10:36 am

Khyati Parihar

जुआ अड्डा चलाने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

जुआ अड्डा चलाने के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: बलौदाबाजार जिले में जुआ-सट्टा का नशा जुआरियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आबादी वाले इलाकों में खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखी जा रही है, तो घने जंगलाें के बीच लुक-छिपकर 52 पत्ती का खेल खेला जा रहा है। हर दिन लाखों रुपए दांव पर लग रहे हें। मामले में पुलिस की ढिलाई पर पत्रिका ने सोमवार को प्रमुखता से खबर छापी थी। खाकी हरकत में आई। जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र तुरतुरिया में पुटपुरा के जंगलों में छापा मारा। 9 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा। मौके से 2 कार और 5 बाइक भी जब्त की गई।
सबके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत केस बनाया गया है। बता दें कि पुटपुरा के जंगलों में कई महीनों से बड़े खाईवाल जुए के बड़े फड़ चला रहे हैं। यहां हर दिन लाखों रुपये दांव पर लगाए जाते हैं। सोमवार को पत्रिका ने ‘सट्टा रोकने में पुलिस ढीली… कसडोल-पलारी में हर दिन लाखों का दांव’ शीर्षक से खबर छापकर मामले को उजागर किया।
पुलिस का दावा है कि उन्हें समाधान सेल के जरिए फड़ के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद कसडोल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 9 लोगों को धर दबोचा। इनसे 26,210 रुपए नगद के साथ 52 पत्ती और 8 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। हालांकि, इस कार्रवाई के बीच सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस को ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए शिकायत मिलने का इंतजार क्यों रहता है?
इलाके में लंबे समय से जुए के बड़े फड़ चल रहे थे। ऐसे में 2 बातें हो सकती हैं। पहला कि जिले में पुलिस का सूचना तंत्र कमजोर है। दूसरी वजह, खाइवालों और जुआरियों को स्थानीय स्तर पर संरक्षण मिलता है जिसके चलते कार्रवाई नहीं होती। काला कारोबार बेखौफ चलता है।
यह भी पढ़ें

CG Suicide: महादेव पहाड़ी पर मिला प्रेमी जोड़े का शव, 4 दिन से थे लापता

गिरफ्तार जुआरियों में ये शामिल

छतराम साहू (50), हेतराम साहू (36) अहिल्दा, पिलेश्वर साहू (36), विनोद सोनवानी (37), विनीत धृतलहरे (21) अमेरा, मिथलेश कटारे (34) सोनपुरी, अशोक जायसवाल (52) वार्ड-4 बलौदाबाजार, जगदीश बांधे (34) रसौटा, पिंटू कसेर बलौदाबाजार शामिल हैं।

सीधे आप भी पुलिस से कर सकते हैं शिकायत

जिले में कानूनी सहायता के साथ पुलिस को गुप्त सूचनाएं पहुंचाने के लिए एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर समाधान सेल की पहल शुरू की गई है। इसके तहत लोग किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी हैल्पलाइन नंबर 94792-20392 पर कॉल या वॉट्सऐप के जरिए दे सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य आम लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना है। इस सेल के माध्यम से पुलिस को अब तक कई मामलों में बड़ी सफलता मिली है।

जुआ खेलाने में तीन नाम आए, तीनों गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़े गए 9 जुआरियों से कड़ी पूछताछ की। इसमें अशोक जायसवाल और जगदीश बांधे के अलावा एक अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आया है, जिनकी शह पर जुए का यह अड्डा चल रहा था। तीनों गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस की मानें तो जांच अब भी जारी है, ताकि जुए के इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके। गिरफ्तार जुआरियों पर कसडोल थाने में जुआ अधिनियम 2022 की धारा 13 और 3 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Baloda Bazar / जहां परिंदा भी नहीं मारता पर, ऐसे जुए के अड्डे पर पुलिस का धावा, कार-बाइक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो