जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला बीते महीने 11वीं की पूरक परीक्षा का है। छात्रा परीक्षा दिलाने गई थी। आरोपी पेशे से सरकारी शिक्षक है, लेकिन परिवार का ही स्कूल होने की वजह से आए दिन आता रहता था। घटना वाले दिन उसने छात्रा से छेड़छाड़ की। उसने घर जाकर पूरी बात परिवार को बताई। थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।Teacher not join school: पदस्थापना आदेश जारी होने के 28 दिन बाद भी शिक्षिका ने ज्वाइन नहीं किया स्कूल, जबकि है एकमात्र टीचर
कठोर कार्रवाई की सिफारिश होगी: डीईओ
मामले में पत्रिका ने बलौदाबाजार डीईओ से बात की। उनका कहना है कि संबद्ध स्कूलों की जांच करवा चुके हैं। टीम भी बनाई है, जो जल्द कठोर कार्रवाई की सिफारिश करेगी। हाईकोर्ट से अनुमति लेकर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अब तक शिक्षा विभाग की नाक के नीचे गलत तरीके से स्कूल संचालित होने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि सरपंचों के बृहद हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन और शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने अचानक सख्त रुख अपनाया है। जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, लेकिन 15 साल तक चली अनदेखी के बाद अफसरों पर लापरवाही के साथ संलिप्तता के आरोप भी लग रहे हैं।साहू समाज ने अफसरों पर संलिप्तता का लगाया आरोप
तहसील साहू संघ ने सुहेला में धरना प्रदर्शन किया। निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने के साथ आरोपी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग की। जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुशील साहू ने कहा कि सुहेला में संचालित शैक्षणिक संस्था ने शिक्षा के नाम पर व्यापार किया। यह स्कूल लगातार 10-15 सालों तक बेधड़क अपना धंधा चलाता रहा।Promotion Breaking: 2798 शिक्षकों को प्राचार्य पद पर मिला प्रमोशन, जारी हुआ आदेश, देखें List
स्कूल- स्टूडेंट- कुल टीचर- इतने ही योग्य
सुहेला: 630 छात्र, 19 शिक्षक, केवल 7 प्रशिक्षितरावण: 180 छात्र, 13 शिक्षक, मात्र 2 प्रशिक्षित
लिटिल स्टार 444 छात्र 13 शिक्षक, 1 बीएड, 1 डीएड
दतान स्कूल: 306 छात्र, 13 शिक्षक, सिर्फ 2 प्रशिक्षित।