scriptकोविड मरीजों में नौ महीनेे का शिशु भी | Patrika News
बैंगलोर

कोविड मरीजों में नौ महीनेे का शिशु भी

स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियातन कोविड उपयुक्त व्यवहार की सलाह दी है। गर्भवती महिलाओं और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क Mask का उपयोग करें। हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

बैंगलोरMay 24, 2025 / 10:02 am

Nikhil Kumar

-35 में से 32 मामले बेंगलूरु से

बेंगलूरु.

देश के कई राज्यों सहित कोविड ने कर्नाटक Karnataka Covid में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। बीते कुछ सप्ताह के दौरान राज्य में कोविड के मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस वर्ष अब तक कोविड के कुल 35 पुष्ट मामले सामने आए हैं। इनमें से 32 मरीज अकेले बेंगलूरु Bengaluru Covid से हैं। कोविड के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
मरीजों में 9 महीने का एक शिशु भी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 22 मई को शिशु की रैपिड एंटीजन जांच Rapid Antigen test हुई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर के वाणी विलास अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। शिशु चिकित्सकीय निगरानी में है और उपचार का असर हो रहा है। वह बेंगलूरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का निवासी है। शुरू में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने 21 मई को राज्य में 16 सक्रिय मामलों की पुष्टि की थी। मंत्री के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन, बीते तीन सप्ताह के दौरान संक्रमितों की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है।
स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियातन कोविड उपयुक्त व्यवहार की सलाह दी है। गर्भवती महिलाओं और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क Mask का उपयोग करें। हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन ( एसएआरआइ) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) वाले लोगों को प्राथमिकता से कोविड जांच करानी चाहिए। इससे समय रहते उपचार सहित संक्रमण के प्रसार को भी रोकने में मदद मिलेगी।

Hindi News / Bangalore / कोविड मरीजों में नौ महीनेे का शिशु भी

ट्रेंडिंग वीडियो